अपडेटेड 2 November 2025 at 14:49 IST
'मैं जो भी हूं, आपकी...', बर्थडे पर ईशा देओले ने माता-पिता के लिए लिखा दिल छू लेने वाला नोट, अस्पताल में भर्ती हैं धर्मेंद्र
Esha Deol: एक्ट्रेस ईशा देओल आज अपना 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर वो इमोशनल हो गई और उन्होंने पिता धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी संग अपने बचपन की प्यारी तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही ईशा ने दोनों के लिए प्यारा-सा नोट भी लिखा।
Esha Deol Birthday: देओल फैमिली की लाडली और एक्ट्रेस ईशा देओल आज (2 नवंबर) को 44वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर वो इमोशनल हो गई हैं और मां हेमा मालिनी और पिता धर्मेंद्र के लिए प्यारा नोट शेयर किया है। ईशा ने ये नोट ऐसे वक्त में शेयर किया जब उनके पिता और दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र अस्पताल में भर्ती हैं।
89 साल के धर्मेंद्र को सांस लेने में तकलीफ के चलते बीते दिनों हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के टॉप डॉक्टर्स उनकी देखभाल कर रहे हैं। अबतक उनके डिस्चार्ज को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है।
ईशा का मां हेमा और पिता धर्मेंद्र के लिए स्पेशल पोस्ट
इस बीच 2 नवंबर को ईशा देओल का जन्मदिन है। इस मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर शेयर की और उनके लिए दिल की बातें लिखी। फोटो में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी के साथ नन्ही ईशा नजर आ रही हैं।
तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मैं जो भी हूं, आपकी वजह से हूं। मैं आपसे प्यार करती हूं मेरे पापा और मम्मी और आप सभी को जन्मदिन की प्यारी-प्यारी शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद, आप सभी को प्यार। खुश, स्वस्थ और मजबूत रहें।"
ईशा देओल अपने माता-पिता के काफी क्लोज हैं। वो अक्सर दोनों के साथ तस्वीरें शेयर करके उनके लिए अपने प्यार का इजहार करती रहती हैं। पर्सनल लाइफ की बात करें तो ईशा ने साल 2012 में भरत तख्तानी संग शादी रचाई थी। दोनों 2024 में अलग हो गए। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं।
धर्मेंद्र की टीम ने दिया हेल्थ अपडेट
इससे पहले बीते दिन धर्मेंद्र के अस्पताल में भर्ती होने पर उनकी टीम का बयान भी सामने आया था। उनकी टीम ने हेल्थ अपडेट देते हुए बताया कि चिंता करने की कोई बात नहीं है। उम्र के चलते समय-समय पर उनका रूटीन चेकअप होता है। एक्टर हेल्थ चेकअप के लिए ही अस्पताल में भर्ती हुए हैं। चिंता की बात नहीं है वो पूरी तरह से स्वस्थ हैं।
टीम ने यह भी कहा कि किसी ने उन्हें अस्पताल में जाते हुए देखा और ये खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। लोगों उनसे प्यार करते हैं, इसलिए उनकी चिंता जायज हैं। उम्र को देखते हुए उनके बेटे बॉबी देओल और सनी देओल उनकी सेहत का बेहद खास ध्यान रखते हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 November 2025 at 14:49 IST