अपडेटेड 8 December 2025 at 10:54 IST
‘बहुत याद आती है पापा…’; धर्मेंद्र की 90वीं बर्थ एनिवर्सरी पर भावुक हुईं बेटी ईशा देओल, तस्वीरों के जरिए बयां किया दर्द
Esha Deol on Dharmendra: ईशा देओल ने धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है। पिता के नाम बेटी का ये खत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Esha Deol on Dharmendra: बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 24 नवंबर को अंतिम सांस ली। एक्टर आज 90 साल के हो जाते। आज उनकी बर्थ एनिवर्सरी है जिस मौके पर उनकी लाडली बेटी और एक्ट्रेस ईशा देओल ने अपने पिता को याद किया।
ईशा देओल ने एक लंबे चौड़े नोट के जरिए धर्मेंद्र को याद करते हुए उन्हें एक इमोशनल ट्रिब्यूट दिया है। पिता के नाम बेटी का ये खत अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसे पढ़कर फैंस भी भावुक हो गए हैं।
ईशा देओल ने पिता धर्मेंद्र को किया याद
ईशा देओल ने 8 दिसंबर को धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें शेयर की हैं। वो अपने प्यारे पापा को कितना मिस कर रही हैं, ये उनके इस सोशल मीडिया पोस्ट से ही पता लग रहा है। इसके साथ धूम फेम एक्ट्रेस कैप्शन में लिखती हैं- "मेरे प्यारे पापा, हमारा वादा, सबसे मजबूत बॉन्ड। पूरी जिंदगी और सभी लोकों में केवल ‘हम’। हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती। हम एक हैं"।
उन्होंने आगे लिखा कि कैसे उन्होंने शोले स्टार को अभी के लिए अपने दिल में बहुत अंदर तक कोमलता, सावधानी और अनमोलता से बसा लिया है जो उनके साथ जिंदगी भर रहेगा। ईशा ने उन सभी जादुई अनमोल यादों, जिंदगी के सबक, मार्गदर्शन, बेतहाशा प्यार और ताकत का भी जिक्र किया जो उन्हें अपने पिता से मिला है और जिसकी बराबरी कोई और नहीं कर सकता।
धर्मेंद्र को बहुत मिस करती हैं बेटी ईशा
ईशा ने अपने पोस्ट के जरिए अपना दर्द बयां किया। उन्होंने लिखा कि वो अपने पिता और उनकी झप्पियों को काफी मिस करती हैं। कैसे वो उनका नाम पुकारते थे और फिर घंटों तक उनसे बातें किया करते थे। धर्मेंद्र का मोटो था कि ‘हमेशा विनम्र, खुश, स्वस्थ और मजबूत रहो’।
उन्होंने अपना नोट खत्म करते हुए लिखा- “मैं आपकी लीगेसी को गर्व और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का वादा करती हूं। और मैं आपका प्यार उन लाखों लोगों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करूंगी जो आपसे उतना ही प्यार करते हैं जितना मैं करती हूं। आई लव यू पापा, आपकी प्यारी बेटी, आपकी ईशा, आपकी बिट्टू”।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 10:54 IST