अपडेटेड 24 March 2025 at 12:35 IST
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को रिलीज होगी
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अभियान से प्रेरित है और इसका टीजर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ जारी किया जाएगा।
Emraan Hashmi's film 'Ground Zero' will release on April 25 | Image:
Instagram
इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अभियान से प्रेरित है और इसका टीजर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' के साथ जारी किया जाएगा।
फिल्म की कहानी बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट के रूप में हाशमी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो दो साल तक एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की जांच का नेतृत्व करता है। फिल्म 'ग्राउंड जीरो' में देश की रक्षा करने वालों के साहस, बलिदान और अनदेखे संघर्षों को दर्शाया गया है।
इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 12:35 IST