अपडेटेड 24 March 2025 at 11:40 IST
'चहल को हॉट ट्रॉफी वाइफ चाहिए थी...'; तलाक पर खूब वायरल हो रहा इन्फ्लुएंसर का VIDEO, बोलीं- धनश्री को 40 करोड़ लेने चाहिए थे
Influencer On Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल के तलाक पर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो धनश्री का बचाव करती दिखीं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Influencer On Chahal-Dhanashree Divorce: युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की तलाक की अर्जी को गुरुवार को मुंबई फैमिली कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। टीम इंडिया के स्पिनर को एलिमनी के तौर पर एक्ट्रेस-कोरियोग्राफर को 4.75 करोड़ रुपये देने होंगे। इस बीच, एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वो कह रही हैं कि धनश्री को कम से कम 40 करोड़ की एलिमनी लेनी चाहिए थी।
राधा नाम की इस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने वीडियो के जरिए बताया है कि कैसे तलाक के बाद धनश्री को ‘गोल्ड-डिगर’ बताते हुए जमकर ट्रोल किया गया लेकिन चहल को किसी ने कुछ कहा तक नहीं। राधा ने कहा कि जितने सवाल धनश्री के चरित्र पर उठाए गए हैं, उस हिसाब से उन्होंने काफी कम एलिमनी ली है।
चहल-धनश्री के तलाक पर इन्फ्लुएंसर का वीडियो वायरल
राधा ने अपने वीडियो में कहा कि ‘चहल कोई 16 साल के राजस्थानी लड़के नहीं हैं जिनकी जबरन शादी कराई गई हो। ना धनश्री कोई गांव की ठाकुर हैं जिन्होंने क्रिकेटर को किडनैप करके उनसे शादी रचाई’। इन्फ्लुएंसर ने आगे कहा कि ‘कैसे चहल किसी मिडल क्लास लड़की से भी शादी कर सकते थे जो धनश्री जितनी हॉट ना होती लेकिन उन्हें तो हॉट ट्रॉफी वाइफ चाहिए थी और उनका दिल जीतने के लिए अपनी दौलत का इस्तेमाल किया’।
"धनश्री को 40 करोड़ की एलिमनी लेनी चाहिए थी"
उन्होंने आगे अपने वीडियो में धनश्री को ट्रोल करने वालों से सवाल भी किया। राधा ने पूछा- ‘चहल खूबसूरती के लिए शादी करें तो ठीक लेकिन धनश्री पैसों के लिए करें तो गलत? इतनी स्लट-शेमिंग के लिए 4 करोड़ तो काफी कम है, कम से कम उन्हें 40 करोड़ मिलने चाहिए थे’।
Advertisement
राधा ने कहा कि ‘अगर भाई (चहल) को गोल्ड-डिगिंग की इतनी ही चिंता थी, तो महिला को आकर्षित करने के लिए उन्होंने क्यों अपनी पर्सनैलिटी और अच्छे स्वभाव का इस्तेमाल नहीं किया। उन्होंने सब पर अपना पैसा क्यों लुटाया?’
बात करें चहल और धनश्री की लव स्टोरी की तो इसकी शुरुआत तब हुई जब क्रिकेटर उनसे डांस क्लासेस ले रहे थे। फिर दिसंबर 2020 में दोनों ने शादी रचा ली। हालांकि, 2022 से ही दोनों अलग रह रहे थे।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 March 2025 at 11:40 IST