अपडेटेड 28 May 2025 at 20:44 IST
इमरान हाशमी को हुआ डेंगू, बीच में रुकी पवन कल्याण की फिल्म OG की शूटिंग, अभी कैसी है एक्टर की हालत?
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है। वो पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग कर रहे थे जब अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई।
Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को डेंगू हो गया है। वो साउथ की फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग कर रहे थे जब अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई। एक्टर मुंबई के गोरेगांव के आरे कॉलोनी में पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ की शूटिंग कर रहे थे। हालांकि, उन्हें डेंगू होने के बाद शूटिंग बीच में ही रोक दी गई है।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, एक्टर की कुछ दिनों से तबीयत खराब थी और जब उन्होंने अपना टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव आया। उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है।
एक्टर इमरान हाशमी को हुआ डेंगू
पोर्टल ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि "इमरान हाशमी मुंबई के गोरेगांव के आरे कॉलोनी में ओजी की शूटिंग कर रहे थे। यहीं पर उन्हें यह बीमारी हुई। वह ठीक महसूस नहीं कर रहे थे और उनमें डेंगू जैसे लक्षण थे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्होंने अपना टेस्ट करवाया जिसमें पता चला कि वह डेंगू से पीड़ित हैं"।
एक्टर ने फिल्म OG के मेकर्स को अपनी सिचुएशन के बारे में बता दिया है और शूटिंग ना कर पाने पर खेद जताया। हालांकि, मेकर्स ने उनकी स्थिति को समझा और चिंता न करने के लिए कहा है। उन्होंने हाशमी को पहले अपनी सेहत पर ध्यान देने की सलाह दी। पोर्टल ने आगे बताया कि फिलहाल इमरान हाशमी घर पर आराम कर रहे हैं। अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं है, लेकिन वह एक हफ्ते बाद फिर सेट पर लौट सकते हैं। वो पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही ओजी की शूटिंग फिर से शुरू करेंगे।
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ओजी’
पवन कल्याण की फिल्म ‘ओजी’ से बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपना तेलुगु डेब्यू करने जा रहे हैं। सुजीत द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका मोहन और अर्जुन दास भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म कथित तौर पर ओजस गंभीरा 'ओजी' नाम के एक क्रूर डॉन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दस साल से लापता होने के बाद एक और क्राइम बॉस ओमी भाऊ को मारने के लिए मुंबई लौटता है। फिल्म 25 सितंबर को रिलीज होने वाली है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 20:44 IST