
अपडेटेड 28 May 2025 at 16:26 IST
Nargis Fakhri का ये ब्लैक ड्रेस लुक है नाइट पार्टी के लिए परफेक्ट
Nargis Fakhri Dress: बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी इन दिनों फिल्म 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन में बिजी हैं। इस बीच, वो फैंस को फैशन गोल्स देना भी नहीं भूल रहीं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

नरगिस फाखरी को इम्तियाज अली की फिल्म ‘रॉकस्टार’ के लिए जाना जाता है। अब वो जल्द अक्षय कुमार के साथ हिट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल 5’ में नजर आने वाली हैं।
Image: Instagram
नरगिस फाखरी को उनकी फिल्मों के साथ साथ उनके फैशन सेंस के लिए भी जाना जाता है। ‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में भी एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट्स से सबका दिल जीत लिया।
Image: @nargisfakhri/instagramAdvertisement

नरगिस फाखरी ने हाल ही में एक ब्लैक ड्रेस पहनी थी जिसमें वो कहर ढाती नजर आ रही हैं। इस हाई स्लिट ड्रेस में नरगिस काफी फिट और एलिगेंट दिख रही थीं।
Image: @nargisfakhri/instagram
नरगिस ने अपने लुक को हाई हील्स और मिनिमल एक्सेसरी के साथ पूरा किया। उनका हल्का पार्टी मेकअप उनके पूरे लुक में चार चांद लगाने का काम कर रहा था। बालों को उन्होंने खुला छोड़ा हुआ था।
Image: @nargisfakhri/instagramAdvertisement

नरगिस का ये लुक नाइट पार्टी या कॉकटेल पार्टी के लिए बढ़िया है। उन्होंने केवल गोल्डन ईयररिंग्स और रिंग्स पहने। आजकल कम से कम एक्सेसरीज पहनने का ट्रेंड चल रहा है जो आपके पूरे लुक को क्लासी बनाता है।
Image: @nargisfakhri/instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 May 2025 at 15:54 IST