अपडेटेड 28 October 2025 at 07:42 IST
Haq: 'मुस्लिम इस फिल्म को जरूर देखें...', इमरान हाशमी ने लोगों से की अपील, शाह बानो केस पर बनी है मूवी
Emraan Hashmi Movie Haq: ‘हक' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म करते वक्त उन्होंने मुसलमान के पॉइंट ऑफ व्यू से भी सोचा। ये फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है।
Emraan Hashmi Movie Haq: इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक' का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है जिसमें यामी गौतम भी अहम किरदार में नजर आ रही हैं। ये फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाह बानो केस पर आधारित है जिसमें शाह बानो का किरदार यामी ने निभाया है, वहीं इमरान उनके पति मोहम्मद अहमद खान के रोल में नजर आ रहे हैं। अब इमरान का कहना है कि हर मुसलमान को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए।
‘हक' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में इमरान हाशमी ने कहा कि फिल्म करते वक्त उन्होंने मुसलमान के पॉइंट ऑफ व्यू से भी सोचा। जब उनसे पूछा गया कि क्या ऐसी फिल्म करते वक्त मुस्लिम होने के नाते ज्यादा जिम्मेदारी महसूस होती है तो एक्टर ने खुलासा किया कि पहली बार उन्हें एक मुसलमान का नजरिया भी लेकर आना पड़ा।
इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक' का ट्रेलर रिलीज
इमरान ने आगे कहा कि 'फिल्म का विषय एक लैंडमार्क केस पर आधारित है। केस के समय पूरा देश दो हिस्सों में बंट गया था, एक तरफ धर्म और निजी आस्था का पहलू था, जबकि दूसरी तरफ संविधान और सेक्युलर राइट्स का मुद्दा। मुझे देखना था कि निर्देशक और लेखक ने इसे कितना बैलेंस तरीके से दिखाया है, कहीं मूवी का नजरिया बायस्ड तो नहीं है। ये पूरी तरह न्यूट्रल और बैलेंस्ड है'।
एक्टर का मानना है कि जब लोग फिल्म ‘हक’ देखकर थिएटर से बाहर आएंगे तो उन्हें ये काफी बैलेंस लगेगी। उन्होंने कहा कि ‘फिल्म एक प्रो-वुमन बनकर उभरेगी जो लिबरल मुस्लिम के नजरिए से बड़ी ईमानदारी से बनाई गई है’। उन्होंने कहा कि ‘ये फिल्म सोशल अवेयरनेस है और उनके समुदाय के लिए भी ये एक अहम फिल्म है’।
"मुस्लिमों को जरूर देखनी चाहिए फिल्म हक"
इमरान ने कहा कि मुस्लिम को ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए क्योंकि वो इससे एक अलग तरह से जुड़ेंगे। उन्होंने कहा कि जब ये मूवी उनके पास आई थी तो वो इसे करना चाहते थे। एक्टर के तौर पर ये आसान रोल नहीं था। अब्बास का किरदार काफी ग्रे है जो न पूरी तरह सही है, न पूरी तरह गलत। फिल्म ‘हक’ इस साल 7 नवंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 07:42 IST