अपडेटेड 28 October 2025 at 07:23 IST
‘जामताड़ा 2’ फेम सचिन चंदवाड़े की मौत, फंंदे पर लटका मिला शव, 5 दिन पहले फिल्म को लेकर किया था खुलासा
Sachin Chandwade Last Post: ‘जामताड़ा 2’ फेम सचिन चंदवाड़े ने 25 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। वो जलगांव के परोला स्थित अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए गए थे।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Sachin Chandwade Last Post: मराठी एक्टर सचिन चंदवाड़े महाराष्ट्र स्थित अपने घर पर मृत पाए गए। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया है कि ‘जामताड़ा 2’ से फेम पाने वाले एक्टर ने सुसाइड किया है। वो केवल 25 साल के थे और धीरे-धीरे हिंदी और मराठी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना रहे थे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, सचिन 23 अक्टूबर 2025 को जलगांव के परोला स्थित अपने घर में बेहोशी की हालत में पाए गए थे। उनके परिवार ने उन्हें फंदे से लटका हुआ पाया जिसके बाद वो तुरंत उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए। जब वहां भी उनकी हालत बिगड़ती गई तो उन्हें धुले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
25 साल के सचिन चंदवाड़े ने किया सुसाइड
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने 24 अक्टूबर को रात करीब 1:30 बजे इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है कि उन्होंने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।
सचिन चंदवाड़े के आखिरी पोस्ट में बड़ा खुलासा
सचिन चंदवाड़े सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे और लगभग पांच दिन पहले ही उन्होंने अपनी नई फिल्म ‘असुरवन’ का ऐलान किया था। उन्होंने फिल्म से अपने किरदार सोमा का पहला लुक भी रिवील कर दिया था। सचिन रामचंद्र मंगो द्वारा निर्देशित ये मराठी फिल्म जल्द सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले ही चंदवाड़े ने दुनिया को अलविदा कह दिया। उनकी अब ये कथित तौर पर आखिरी फिल्म होगी।
Advertisement
बता दें कि सचिन चंदवाड़े पेशे से एक्टर होने के साथ-साथ एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी थे। उन्होंने पुणे के एक आईटी पार्क में काम किया था। फिर वो 2022 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज "जामताड़ा 2" में सपोर्टिंग रोल में नजर आए जहां उनके काम को काफी सराहा गया था। अब फैंस उन्हें आखिरी बार मराठी फिल्म "असुरवन" में देख पाएंगे।
ये भी पढ़ेंः Saiyaara स्टार अहान पांडे से हो रही गोविंदा के बेटे की तुलना, तो क्यों भड़कीं बहन टीना? बोलीं- प्लीज यार मत करो
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 October 2025 at 06:50 IST