अपडेटेड 21 May 2025 at 12:21 IST
'लफड़े में नहीं पड़ना, अच्छा होगा रिटायर...', हेरा फेरी 3 कंट्रोवर्सी पर प्रियदर्शन का आया रिएक्शन, कहा- फिल्म बने या नहीं...
जब उनसे सवाल किया गया कि क्या परेश रावल के बिना अब हेरा फेरी 3 बनेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं बनता कि ये फिल्म बनेगी या नहीं। मैं बस अक्षय के लिए ये कर रहा था।
Hera Pheri 3 News: कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी के तीसरे पार्ट का फैंस बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच यह फिल्म विवादों में परेश राव की एग्जिट के साथ ही विवादों में घिर गई है। मूवी में बाबू भैया का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाले परेश ने अचानक हेरा फेरी 3 छोड़ने का फैसला लेकर हर किसी को चौंका दिया। खबर ये भी आ रही है कि अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस ने फिल्म को हुए नुकसान के चलते परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेज दिया है। इस बीच अब फिल्म से एक्टर की एग्जिट पर डायरेक्टर प्रियदर्शन का भी रिएक्शन सामने आया है।
प्रियदर्शन का कहना है कि उन्हें हेरा फेरी को फिर से बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। वो अक्षय कुमार के कहने पर माने। परेश रावल के फिल्म छोड़ने पर डायरेक्टर ने कहा कि इस लफड़े में पड़ने से अच्छा है मैं रिटायर हो जाएं।
अक्षय के कहने पर फिल्म का हिस्सा बने प्रियदर्शन
प्रियदर्शन ने बॉलीवुड हंगामा संग बातचीत में हेरा फेरी 3 को लेकर चल रही कंट्रोवर्सी पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा, "आप अच्छी तरह जानते हैं कि मैं कभी भी हेरा फेरी में वापस नहीं आना चाहता था। यह मेरे अच्छे दोस्त अक्षय कुमार थे जिन्होंने मुझे इसके लिए तैयार किया।"
प्रियदर्शन ने बताया कि एक दिन जब वो भूत बंगला की शूटिंग कर रहे थे, वो अक्षय उनके पास आए और हेरा फेरी 3 का हिस्सा बनने को कहा। एक्टर ने यह भी बताया कि सुनील शेट्टी और परेश रावल भी इसमें काम करने के लिए खुशी-खुशी तैयार हैं। उन्होंने कहा कि मैं अक्षय को मना नहीं कर सकता।
परेश रावल से फैसले पर क्या कहा?
डायरेक्टर ने यह भी बताया कि परेश रावल ने मुझे या फिर अक्षय को इसको लेकर कोई सफाई नहीं थी। अक्षय के कहने पर मैं फिल्म के लिए आइडिया लाया, जो सबको पसंद था। परेश को भी अच्छा लगा। हमने फिल्म का कुछ हिस्सा भी शूट कर लिया था। परेश की तरफ से ऐसा कोई साइन नहीं मिला कि वो इससे खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता ये सब क्यों हो रहा है। मुझे तो ऐसा लग रहा है कि ये सब साजिश है।
अक्षय कुमार के लीगल नोटिस पर रिएक्शन देते हुए प्रियदर्शन ने कहा कि मुझे इससे हैरानी नहीं हुई। यह उनका पैसा है। उन्होंने हेरा फेरी के राइट्स के लिए बहुत बड़ी रकम चुकाई है। अब एक लीड एक्टर ने फिल्म छोड़ने का फैसला किया। यह अक्षय की समस्या है, मेरी नहीं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है, लेकिन वित्तीय नुकसान उनका है।
‘फिल्म बने या नहीं, फर्क नहीं पड़ता’
वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि क्या परेश रावल के बिना अब हेरा फेरी 3 बनेगी? इस पर उन्होंने कहा कि मुझे फर्क नहीं बनता कि ये फिल्म बनेगी या नहीं। मैं बस अक्षय के लिए ये कर रहा था। मुझे पर इस काम करने की कोई इच्छा नहीं है। प्रियदर्शन ने यह भी कहा कि इस वक्त लास्ट चीज यही है कि मैं ऐसी टेंशन पालूं। अब मैं फिल्ममेकिंग को लेकर उतना परेशान नहीं होऊंगा। इससे अच्छा मैं रिटायर हो जाऊं।
इससे पहले एक्टर सुनील शेट्टी का भी परेश रावल के हेरा फेरी 3 छोड़ने पर रिएक्शन सामने आया था। उन्होंने कहा कि इस खबर से उनका दिल बुरी तरह टूट चुका है। उन्होंने साफ-सीधे शब्दों में कहा कि बाबू भैया यानी परेश रावल के बिना हेरा फेरी हो ही नहीं सकती।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 21 May 2025 at 12:21 IST