अपडेटेड 27 November 2025 at 22:03 IST
Dharmendra: आंख खोलते थे, हाथ हिलाते थे, वह ठीक हो रहे थे... डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बताई 'ही-मैन' के आखिरी दिनों की हालत
Director Anil Sharma on Dharmendra Last Days: दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को याद करते हुए डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बात की है। उन्होंने बताया है कि 'ही-मैन' के आखिरी दिनों में क्या हालात थे।
Director Anil Sharma on Dharmendra Last Days: हिंदी सिनेमा के आइकन दिग्गज धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया है। एक्टर ने 89 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। जुहू स्थित घर में उनका इलाज चल रहा था, उसी दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र के जाने से पूरे भारत में शोक की लहर छा गई। इसी बीच फिल्ममेकर और डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक यूट्यूबर के साथ बात करते हुए बताया है कि एक्टर अपने आखिरी दिनों में कैसी हालत में थे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।
कैसे थे धर्मेंद्र के आखिरी दिन?
धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 90वां जन्मदिन मनाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका जाना पूरे भारत को गहरा सदमा देकर गया है। जुहू स्थित उनके घर में डॉक्टर उनकी देखभाल कर रहे थे। उम्र के साथ बढ़ी हेल्थ की दिक्कतों पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही थी।
अनिल शर्मा की खास मुलाकात
फिल्ममेकर अनिल शर्मा, जिनका देओल परिवार के साथ गहरा संबंध है, अंतिम दिनों में धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि एक्टर धीरे-धीरे रिकवर कर रहे थे। धर्मेंद्र अपनी आंखें खोल लेते थे, हाथ भी हिला लेते थे और डॉक्टरों का मानना था कि वह काफी मजबूत इंसान थे। उनकी स्थिति देखकर परिवार और टीम को भरोसा था कि वह कुछ ही दिनों में और बेहतर हो जाएंगे।
डॉक्टरों की उम्मीद के आगे उम्र ने मार दी बाजी
अनिल शर्मा ने बताया कि डॉक्टर लगातार उन्हें कॉन्फिडेंस देते थे कि जल्द ही सब ठीक हो जाएगा। उन्हें देखकर ऐसा लगता था कि उनकी हेल्थ में अभी और सुधर आएगा और धीरे-धीरे वह रिकवर भी कर रहे थे। लेकिन उम्र का असर कभी-कभी इलाज और उम्मीदों से भी ज्यादा भारी पड़ जाता है। पूरे परिवार और टीम की इच्छा थी कि धर्मेंद्र के 90वें जन्मदिन को धूमधाम से मनाया जाए। 8 दिसंबर का जश्न मनाने की तैयारियां तक शुरू कर दी गई थीं।
धर्मेंद्र और अनिल शर्मा का पुराना रिश्ता
अनिल शर्मा ने पहली बार धर्मेंद्र के साथ 1987 में फिल्म 'हुकूमत' में काम किया था। इसके बाद 'फरिश्ते' और 'तहलका' जैसी फिल्मों में भी दोनों ने साथ काम किया। अनिल शर्मा ने सनी देओल की 'गदर' जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन भी किया है। धर्मेंद्र को लेकर उनका यह इमोशनल बयान तेजी से वायरल हो रहा है, क्योंकि यह एक्टर की पर्सनल हालात और स्ट्रगल की सच्चाई को बता रहे हैं।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 22:03 IST