अपडेटेड 27 November 2025 at 21:04 IST
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र की याद में उमड़ा पूरा बॉलीवुड, प्रार्थना सभा में सितारों ने नम आंखों से दी विदाई
Dharmendra Prayer Meet: धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इसमें इंडस्ट्री के कई सितारों ने अपनी शिरकत दी।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dharmendra Prayer Meet: हिंदी सिनेमा के लेजेंड धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने के लिए गुरुवार को मुंबई में प्रार्थना सभा आयोजित की गई है। देओल परिवार द्वारा रखी गई इस सभा में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे पहुंचें और दिग्गज एक्टर के प्रति सम्मान व्यक्त किया। अभिषेक बच्चन, रेखा सहित कई बड़ी हस्तियों ने नम आंखों के साथ धर्मेंद्र को अंतिम विदाई दी है।
प्रार्थना सभा में जुटे सितारे
धर्मेंद्र के निधन के बाद परिवार ने मुंबई के बांद्रा स्थित एक होटल में प्रार्थना सभा को आयोजित किया। इस सभा का नाम 'जिंदगी का जश्न' दिया गया। समारोह में बॉलीवुड से जुड़े कई बड़े सितारे पहुंचे जो धर्मेंद्र से अपनी नजदीकियों और वर्षों पुराने रिश्तों को याद करते नजर आए। धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने सलमान खान भी अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे। इनके साथ रखा, जैकी श्रॉफ, सिद्धार्थ मल्होत्रा, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, अमीशा पटेल, नेहा धूपिया, सोनाक्षी सिन्हा, माधुरी दिक्षित और कई अन्य कलाकार भी शामिल हुए।
देओल परिवार की भावुक मौजूदगी
प्रार्थना सभा में सनी देओल, बॉबी देओल, ईशा देओल और हेमा मालिनी पूरी शांति के साथ मेहमानों का स्वागत करते हुए दिखे। परिवार ने इस मौके पर आने वाले सभी लोगों का धन्यवाद किया। समारोह में एक भावुक माहौल था जिसमें धर्मेंद्र के फिल्मी सफर, उनकी सादगी और उनके लोगों से जुड़े रहने की आदत को याद किया गया। देओल परिवार ने सभा में आने वाले हर व्यक्ति को ये एहसास दिलाया कि धर्मेंद्र सिर्फ एक एक्टर ही नहीं थे बल्कि वह एक ऐसे व्यक्ति थे, जिन्होंने हर किसी को अपनापन दिया था।
श्रद्धांजलि में संगीत का किया गया आयोजन
संगीतकार और गायक सोनू निगम ने धर्मेंद्र की याद में उनके फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाए। उनकी प्रस्तुति ने सभा का माहौल और भावुक कर दिया। हर सुर और हर शब्द धर्मेंद्र की यादों के साथ गूंज रहा था।
अतिथि लगातार उन पलों को याद कर रहे थे जब धर्मेंद्र की फिल्मों ने उन्हें भावुक, हंसाया या प्रेरित भी किया।
धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार काफी सिंपल तरीके से किया गया था, जिसमें परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। इसलिए, प्रार्थना सभा को एक सार्वजनिक श्रद्धांजलि के रूप में आयोजित किया गया ताकि इंडस्ट्री के साथी, मित्र और फैंस एक्टर को अंतिम विदाई दे सकें।
बता दें, निर्देशक अनिल शर्मा ने कहा कि यह श्रद्धांजलि किसी भी सरकारी सम्मान से बड़ी है, क्योंकि यह प्यार और सम्मान से भरी वह विदाई है जो लोग एक कलाकार को दिल से देते हैं।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 21:04 IST