अपडेटेड 2 January 2026 at 15:57 IST
Dhurandhar Box Office Collection नए साल पर बढ़ाई कमाई की रफ्तार... इक्कीस-अवतार 3 समेत इन 4 फिल्मों से ज्यादा अकेले कमा रही धुरंधर
Dhurandhar Box Office Collection: नए साल पर रणवीर की फिल्म 'धुरंधर' ने कमाल कर दिखाया है। इस फिल्म ने अकेले ही थिएटर की चार बड़ी फिल्मों को कमाई करके पछाड़ दिया है। आइए जानते हैं कि टोटल कितनी कमाई हुई है।
Dhurandhar Box Office Collection: नया साल बॉलीवुड के लिए धमाकेदार साबित हुआ है और इसमें रणवीर सिंह की 'धुरंधर' साल 2025 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बनकर साबित हुई है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी बादशाहत कायम रखे हुए है। रिलीज के 28वें दिन भी फिल्म ने ऐसा कलेक्शन किया है, कि ट्रेड एक्सपर्ट्स तक हैरान रह गए हैं।
‘धुरंधर’ का न्यू ईयर बॉक्स ऑफिस धमाका
5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने साल 2025 को रिकॉर्डतोड़ कमाई के साथ अलविदा कहा था। 31 दिसंबर को फिल्म ने 12.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया, जो किसी भी हिंदी फिल्म का 27वें दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा माना जा रहा है। वहीं न्यू ईयर की छुट्टी पर फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने 1 जनवरी 2026 यानी अपने 28वें दिन करीब 17 से 18 करोड़ रुपये की कमाई की है। यह आंकड़ा 31 दिसंबर के मुकाबले लगभग 50 प्रतिशत ज्यादा है। खास बात यह है कि फिल्म लगातार 28 दिनों से डबल डिजिट में कलेक्शन कर रही है, जो अपने आप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है।
चौथे हफ्ते में ‘पुष्पा 2’ को छोड़ा पीछे
अब तक चौथे हफ्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड ‘पुष्पा 2’ के नाम था, जिसने लगभग 58 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन ‘धुरंधर’ ने इस रिकॉर्ड को बुरी तरह तोड़ दिया है। गुरुवार के कलेक्शन के साथ फिल्म ने चौथे हफ्ते में 115 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। यानी ‘पुष्पा 2’ से करीब दोगुना कलेक्शन। ‘धुरंधर’ का कुल नेट इंडिया कलेक्शन अब 28 दिनों में करीब 784 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म बहुत जल्द 800 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। जिस रफ्तार से फिल्म आगे बढ़ रही है, वह आने वाले दिनों में कई और बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर सकती है।
अकेले ‘धुरंधर’ के बराबर रही 4 फिल्मों की कमाई
न्यू ईयर पर ‘धुरंधर’ का दबदबा इतना मजबूत रहा कि इसने अकेले ही सिनेमाघरों में चल रही चार बड़ी फिल्मों के बराबर कमाई कर ली। 1 जनवरी को रिलीज हुई नई फिल्म ‘इक्कीस’ ने करीब 7 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं 19 दिसंबर को आई ‘अवतार 3’ ने न्यू ईयर पर लगभग 5 करोड़ रुपये कमाए। इसके अलावा 25 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ ने करीब 1 करोड़ रुपये और मलयालम फिल्म ‘सर्वम माया’ ने लगभग 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इन चारों फिल्मों की कुल कमाई करीब 18 करोड़ रुपये रही, जो लगभग ‘धुरंधर’ के न्यू ईयर कलेक्शन के बराबर है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 15:57 IST