अपडेटेड 27 December 2025 at 20:51 IST
काम ना मिलने से परेशान एक्टर छोड़ने वाला था इंडस्ट्री, फिर झोली में आई Dhurandhar, रातों-रात चमक गई किस्मत
Naveen Kaushik in Dhurandhar: 'धुरंधर' में डोंगा का रोल करने वाले एक्टर नवीन कौशिक के काम को काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, क्या आपको पता है कि इस मूवी से पहले वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बना रहे थे।
Naveen Kaushik in Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने दर्शकों पर ऐसा जादू चलाया कि उसका हर छोटा-बड़ा कलाकार आज सुर्खियों में बना हुआ है। फिल्म में डोंगा का रोल करने वाले एक्टर नवीन कौशिक के काम को भी काफी पसंद किया जा रहा है। हालांकि, क्या आपको पता है कि ‘धुरंधर’ से पहले वो फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान बना रहे थे।
इसका खुलासा खुद नवीन ने अपने इंस्टा पोस्ट के जरिए किया है। उन्होंने ‘धुरंधर’ के सेट से कई तस्वीरें शेयर की जिसमें उनके साथ डायरेक्टर आदित्य धर भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा कि धर के भरोसे की वजह से ही उनमें फिल्म करने का हौसला आया था।
‘धुरंधर’ से पहले इंडस्ट्री छोड़ने वाले थे डोंगा
नवीन कौशिक ने कैप्शन में आदित्य को टैग करते हुए लिखा कि एक्टिंग के लिए भरोसे की जरूरत होती है। सही रास्ता चुनने के लिए पहले परिवार का भरोसा, फिर पेशेवर होने के लिए इंडस्ट्री का भरोसा, विजन के लिए डायरेक्टर का भरोसा, एंटरटेन करने के लिए दर्शकों का भरोसा।
उन्होंने आगे लिखा कि ‘इन सबके बीच सब भूल जाते हैं कि सबसे पहले आपको खुद पर भरोसा करना है। भरोसा कि आपके सारे बलिदान, रिजेक्शन, कास्टिंग कॉल का इंतजार, ईगो को संतुष्ट करना, नेटवर्किंग करना, पेमेंट के लिए भागना, अपनी काबिलियत पर शक करना… इन सबकी कुछ अहमियत है। इसका मतलब है कि आपको यही होना था, आप यही डिजर्ब करते हो’।
‘धुरंधर मेरी आखिरी उम्मीद थी’
उन्होंने लिखा कि उनका खुद पर से भरोसा खत्म हो गया था और वो इंडस्ट्री छोड़कर जाने वाले थे। फिर मुकेश छाबड़ा के कहने पर वो आदित्य धर से मिले जो बॉलीवुड छोड़ने से पहले उनकी आखिरी उम्मीद थी।
कौशिक ने आगे उस दिन को याद किया जब डायरेक्टर ने पूरी कास्ट को इकट्ठा किया और कहानी सुनाई। उन्होंने टीम से उनपर भरोसा करने के लिए कहा ताकि ये बड़ा प्रोजेक्ट अच्छे से खत्म हो सके। डोंगा ने लिखा- 'मुझे अचानक लगा कि ये मेरी फिल्म है। पिछले डेढ़ साल का सफर शानदार रहा… मुश्किल, कभी-कभी निराशाजनक, लेकिन बेहद रोमांचक'।
उन्होंने कहा कि आदित्य ने अपना विजन अंत तक बनाए रखा और कभी भी अपने इमोशन को फिल्म के बीच में नहीं आने दिया और ना कभी धैर्य खोया। कौशिक ने अंत में लिखा- ‘आपने मुझ पर भरोसा करके मुझे अपने एक किरदार को जीवंत करने का मौका दिया और इसे मेरी सबसे बड़ी कामयाबियों में से एक बनाने में मदद की। आपने मुझे खुद पर दोबारा भरोसा करना सिखाया’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 20:51 IST