अपडेटेड 27 December 2025 at 15:46 IST
GF तारा ने एपी ढिल्लों को लगाया गले-किया kiss, तो BF वीर पहाड़िया हुए खफा? वायरल वीडियो पर लोगों ने लिए मजे
Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को हाल ही में एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को एंजॉय करते देखा गया। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Tara Sutaria-Veer Pahariya: तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया को हाल ही में जियो वर्ल्ड सेंटर में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट को एंजॉय करते देखा गया। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं में से एक वीडियो ने नेटिजंस का ध्यान खींच लिया है। इस वीडियो में तारा स्टेज पर सिंगर एपी ढिल्लों के साथ होती हैं जबकि नीचे खड़े वीर उन्हें कथित तौर पर गुस्से में देख रहे होते हैं।
दरअसल, तारा ने एपी ढिल्लों के सॉन्ग 'थोड़ी सी दारू' में काम किया था। जब सिंगर अपने लाइव कॉन्सर्ट में वो गाना गा रहे थे तो एक्ट्रेस भी उनके साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं।
तारा सुतारिया से खफा हुए वीर पहाड़िया?
एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में तारा सुतारिया ने ब्लैक स्लिट गाउन पहन रखी थी और मंच पर ढिल्लों के साथ 'थोड़ी सी दारू' गाने पर परफॉर्म कर रही थीं। परफॉर्मेंस के बाद सिंगर ने तारा को हग किया और उनके गाल पर किस भी किया। अब जो वीडियो आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वीर पहाड़िया का रिएक्शन लोगों की नजरों में आ गया है।
वीडियो देख लोगों का मानना है कि तारा और एपी की ये बॉन्डिंग देख उनके बॉयफ्रेंड वीर ‘नाराज’ हो गए थे। अब पूरा सच क्या है, ये तो नहीं पता लेकिन वीडियो देखकर लोगों का यही कहना है कि शायद वीर गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से खफा नजर आ रहे हैं। हालांकि, आपको बता दें कि कुछ दिन पहले वीर का एक और वीडियो सामने आया था जिसमें वो खुशी-खुशी एपी और तारा के परफॉर्मेंस को अपने फोन के कैमरे में कैद कर रहे थे।
Advertisement
वीर पहाड़िया का रिएक्शन देख क्या बोले लोग?
अब लोग वीर पहाड़िया के इस वीडियो पर तरह-तरह के मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- ‘अब होगा तगड़ा कलेश’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘पैपराजी को पता है कि क्या रिकॉर्ड करना है’। तीसरा यूजर लिखता है- ‘तारा और एपी पहले रूमर्ड कपल थे, इसलिए वीर को जलन हो रही है’।
ये भी पढ़ेंः धर्मेंद्र के निधन के बाद सनी-बॉबी का बड़ा फैसला, पिता की याद में रखेंगे उनकी आखिरी फिल्म Ikkis की स्पेशल स्क्रीनिंग
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 December 2025 at 15:46 IST