अपडेटेड 17 December 2025 at 10:27 IST
Dhurandhar BO Collection Day 12: 'धुरंधर' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, दूसरे मंगलवार को 500 करोड़ से बस इतना पीछे
Dhurandhar BO Collection Day 12: बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का जलवा कायम है। फिल्म के 12वें दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जो वाकई शानदार है।
Dhurandhar BO Collection Day 12: आदित्य धर के निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। रिलीज होते ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में आई स्पाई थ्रिलर ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम ही नहीं ले रही है।
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्मों को कमाई के मामले में पीछे छोड़ चुकी 'धुरंधर' हर दिन के कलेक्शन से हैरान कर रही है। सोमवार के बाद 'धुरंधर' के मंगलवार का भी अर्ली कलेक्शन सामने आ गया है।
रणवीर सिंह की फिल्म ने अबतक कमाए इतने
'धुरंधर' ने 12वें दिन भी ऐसा कमाल दिखाया, जो बड़ी-बड़ी मूवीज को करने में एक महीना लग गया। इससे पहले फिल्म के 11 दिनों का कलेक्शन जान लें...
- पहला दिन- 28 करोड़ रुपये
- दूसरा दिन- 32 करोड़ रुपये
- तीसरा दिन- 43 करोड़ रुपये
- चौथे दिन- 23.25 करोड़ रुपये
- पांचवें दिन- 27 करोड़ रुपये
- छठे दिन- 27 करोड़ रुपये
- सातवें दिन- 27 करोड़ रुपये
- आठवें दिन- 32.5 करोड़ रुपये
- नौवें दिन- 53 करोड़ रुपये
- दसवें दिन- 58 करोड़ रुपये
- ग्यारहवें दिन- 30.5 करोड़ रुपये
'धुरंधर' ने 12वें दिन किया कितना कलेक्शन
ट्रेड एनालिस्ट Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे मंगलवार (12वें दिन) को 30.00 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 411.25 करोड़ रुपये हो चुका है। अनुमान है कि फिल्म वीकेंड तक 500 करोड़ क्लब में एंट्री मार लेगी।
'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
अब 'धुरंधर' के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो इसने दुनिया भर में अब तक 623.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। अपकमिंग वीकेंड में इन आंकड़ों में उछाल देखने को मिल सकता है। रणवीर सिंह स्टारर फिल्म इस साल (2025) 600 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली तीसरी फिल्म बन गई है। इससे पहले विक्की कौशल की ‘छावा’ और ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस मुकाम तक पहुंच पाई है।
मार्च 2026 में रिलीज होगा दूसरा पार्ट
'धुरंधर' की बात करें तो फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त अहम रोल में हैं। सभी कलाकारों के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है। अब मेकर्स 'धुरंधर' का दूसरा पार्ट मार्च 2026 में लेकर आ रहे हैं जिसके लिए फैंस का इंतजार अभी से शुरू हो गया है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 17 December 2025 at 10:27 IST