अपडेटेड 15 December 2025 at 07:45 IST

Dhurandhar Day 10: रणवीर सिंह ने हिंदी सिनेमा की हर एक फिल्म को पछाड़ बनाया बड़ा रिकॉर्ड, कमाई 350 करोड़ पार

Dhurandhar Day 10 Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने 10वें दिन भी इतिहास रच दिया। उसने 350 करोड़ रुपये की कुल कमाई कर ली है।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar stars Ranveer Singh, Akshaye Khanna, Arjun Rampal, Sanjay Dutt and Madhavan
Dhurandhar | Image: X

Dhurandhar Day 10 Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने 10वें दिन भी इतिहास रच दिया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म तूफानी स्पीड में आगे बढ़ रही है और एक साथ कई माइलस्टोन सेट कर दिए।

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' के 10 दिन बॉक्स ऑफिस पर कमाल के रहे। नौवें दिन फिल्म ने इतिहास रच दिया था। वो दूसरे शनिवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई थी। अब दूसरे रविवार यानि दसवें दिन भी उसने यही कारनामा कर दिखाया है।

फिल्म 'धुरंधर' ने 10वें दिन बनाया रिकॉर्ड

Sacnilk ने आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म 'धुरंधर' के 10वें दिन के शुरुआती बॉक्स ऑफिस नंबर शेयर कर दिए हैं। इनकी माने तो, फिल्म ने रिलीज के बाद दूसरे रविवार यानि 10वें दिन लगभग 59 करोड़ रुपये की कमाई की है। 9वें दिन भी इसने 53 करोड़ रुपये की कमाई कर बॉक्स ऑफिस मीटर तोड़ डाला था।

अब 10वें दिन के कलेक्शन के साथ, फिल्म 'धुरंधर' ने दो-दो माइलस्टोन सेट कर लिए हैं। वो ना केवल 300 करोड़ के क्लब में एंटर कर गई, बल्कि उसने सेम डे 350 करोड़ रुपये का माइलस्टोन भी सेट कर लिया है। 10 दिनों के बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'धुरंधर' का कुल कलेक्शन लगभग 351.75 करोड़ रुपये हो चुका है।

Advertisement

फिल्म 'धुरंधर' ने रचा इतिहास

अब फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे रविवार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। यहां देखिए दूसरे रविवार सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 हिंदी फिल्मों की लिस्ट-

  • धुरंधर- 59 करोड़ रुपये
  • पुष्पा 2- 54 करोड़ रुपये
  • स्त्री 2- 40.7 करोड़ रुपये
  • छावा- 40 करोड़ रुपये
  • गदर 2- 38.90 करोड़ रुपये

इसके अलावा, फिल्म 'धुरंधर' ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। उसने हिंदी सिनेमा में अब तक का सबसे बड़ा दूसरा वीकेंड कलेक्शन दर्ज किया है। तीन दिनों में फिल्म का प्रदर्शन धमाकेदार रहा है। ‘धुरंधर’ ने दूसरे वीकेंड में 140 करोड़ से अधिक का शानदार नेट कलेक्शन किया है, और ‘पुष्पा 2’ को दूसरे नंबर पर धकेल लिया जिसने पहले 127 करोड़ नेट कलेक्शन के साथ रिकॉर्ड बनाया था।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः पुष्पा 2, स्त्री 2, छावा सब फेल… 9वें दिन Dhurandhar ने बनाया इतना बड़ा रिकॉर्ड, अब तक कोई फिल्म ऐसा नहीं कर पाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 15 December 2025 at 07:45 IST