अपडेटेड 13 December 2025 at 23:41 IST
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की फिल्म ने दूसरे शनिवार को मचाया धमाल, 'धुरंधर' की 300 करोड़ क्लब की ओर बढ़ी रफ्तार
Dhurandhar Box Office Collection Day 9: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे शनिवार को धांसू कमाई की है। इस फिल्म ने 300 करोड़ के क्लब की ओर तेज रफ्तार पकड़ ली है।
Dhurandhar Box Office Collection: बॉलीवुड फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार धमाल मचाती नजर आ रही है। साल के आखिरी महीने में रिलीज हुई रणवीर सिंह की इस फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। कहानी, दमदार एक्शन और स्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस ने फिल्म को सुपरहिट ट्रैक पर ला खड़ा किया है। खास तौर पर सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना की एंट्री सीन तेजी से वायरल हो रहे हैं। आइए जातने हैं कि फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है।
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9
फिल्म 'धुरंधर' ने दूसरे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे बड़ी कमाई दर्ज की है। रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर लिखे जाने तक फिल्म ने शनिवार को 44.6 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। यह आंकड़ा अब तक के सिंगल डे कलेक्शन में सबसे बड़ा माना जा रहा है। 'धुरंधर' ने 28 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर कदम रखा था। पहले हफ्ते में ही फिल्म ने 207.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया था। दूसरे शुक्रवार को फिल्म ने 32.5 करोड़ की कमाई की, जबकि दूसरे शनिवार को कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है।
कुल कलेक्शन 300 करोड़ के करीब
अब तक 'धुरंधर' की कुल कमाई 283.81 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दूसरे रविवार को 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है। इसकी पुष्टी दूसरे संडे के खत्म होने तक रिपोर्ट्स में पता चल जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो धुरंधर दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही 300 करोड़ क्लब में एंट्री कर लेगी।
कहानी और स्टारकास्ट
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना का रहमान डकैत वाला किरदार दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है। उनकी परफॉर्मेंस को फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी माना जा रहा है। रणवीर सिंह की एक्टिंग को भी खूब सराहना मिल रही है। बाकी के स्टार्स ने भी फिल्म में अपनी-अपनी छाप छोड़ी है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 December 2025 at 23:41 IST