अपडेटेड 20 January 2026 at 06:55 IST

Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ ने 46 दिनों में पार किया 825 करोड़ का आंकड़ा, 11 दिनों में ही ‘द राजा साब’ का निकाला तेल

Dhurandhar Box Office Collection Day 46: ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इतने दिनों में रणवीर सिंह स्टारर ने इतने रिकॉर्ड बना लिए हैं जिन्हें तोड़ना आगामी फिल्मों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

The Raja Saab Vs Dhurandhar | Image: X

Dhurandhar Box Office Collection Day 46: बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। इतने दिनों में रणवीर सिंह स्टारर ने इतने रिकॉर्ड बना लिए हैं जिन्हें तोड़ना आगामी फिल्मों के लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है। हाल ही में रिलीज हुई प्रभास की फिल्म ‘द राजा साब’ ने अभी से थिएटर में गिन-गिन कर सांसे लेना शुरू कर दिया है। 

‘धुरंधर’ की रिलीज के अब 46 दिन थिएटर में पूरे हो चुके हैं। इस दिन फिल्म ने सिंगल डे के मामले में अबतक का सबसे कम कलेक्शन किया है। फिर भी इसने तेलुगू फिल्म ‘द राजा साब’ को धूल चटा दी है जिसने 11 दिनों में ही मेकर्स को बड़ा झटका दे दिया है।

‘धुरंधर’ का 46वें दिन सबसे कम कलेक्शन

Sacnilk ने आदित्य धर द्वारा निर्देशित ‘धुरंधर’ के डे 46 दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा कर दिए हैं। डे 46 यानि सातवें मंडे को अक्षय खन्ना की फिल्म ने केवल 1.40 करोड़ रुपये कमाए हैं। ये ‘धुरंधर’ का अबतक का सबसे कम सिंगल डे कलेक्शन है। 

‘धुरंधर’ ने ‘द राजा साब’ को फिर दिया धोबी पछाड़

प्रभास और संजय दत्त की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘धुरंधर’ इसी साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। वैसे तो बाहुबली स्टार की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती है लेकिन इसने कुछ ही दिनों में दम तोड़ दिया है। ‘द राजा साब’ ने डे 11 पर केवल 1.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। इसके बाद भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने कुल कलेक्शन 140.50 करोड़ रुपये हो चुका है।

‘धुरंधर’ ने 46 दिनों में पार किया 825 करोड़ का आंकड़ा

अब 46 दिनों के बाद रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की ‘धुरंधर’ का भारत में टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 826.50 करोड़ रुपये हो चुका है। तीन दिनों में सनी देओल और वरुण धवन की वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज हो रही है, ऐसे में इसका असर ‘धुरंधर’ की कमाई पर जरूर पड़ेगा।

ये भी पढ़ेंः Dhurandhar Box Office Collection: 7वें वीकेंड भी ‘धुरंधर’ ने तोड़ डाला बॉक्स ऑफिस मीटर, Stree 2 से हथिया लिया बड़ा रिकॉर्ड

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 20 January 2026 at 06:55 IST