अपडेटेड 9 January 2026 at 16:49 IST

Dhurandhar: 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एक्टिंग ने जीत लिया खुशबू सुंदर का दिल, इमोशनल होकर कहा- विनोद खन्ना स्वर्ग से...

Dhurandhar: फिल्म 'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एक्टिंग पर एक्ट्रेस खुशबू फिदा हो गई हैं। फिल्म में उन्हें देखकर वह काफी इमोशनल हो गई हैं।

Follow :  
×

Share


Khushbu Sundar reaction, Dhurandhar movie | Image: instagram

Dhurandhar: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को रिलीज हुए 35 दिन हो गए हैं, लेकिन इसकी तारीफ और चर्चा थमने का नाम ही नहीं ले रही है। वर्ल्डवाइड फिल्म ने 1200 करोड़ रुपये के पार का कलेक्शन कर चुकी है। इस फिल्म को अब भी लोगों और सेलेब्रिटीज का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी कड़ी में अब एक्ट्रेस से राजनेता बनीं खुशबू सुंदर ने भी फिल्म देखने के बाद अपना दिल छू लेने वाला रिएक्शन दिया है।

'धुरंधर' देखकर खुशबू सुंदर हुईं इमोशनल

खुशबू सुंदर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लंबा पोस्ट शेयर कर फिल्म की जमकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि आखिरकार उन्होंने 'धुरंधर' देख ली है। इसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं है। उन्होंने फिल्म के हर फ्रेम, सभी डायलॉग और एक-एक सीन को इंस्पायरिंग बताया है। खासतौर पर फिल्म का डायलॉग ‘ये नया हिंदुस्तान है’ सुनकर उन्होंने सबसे जोर से ताली बजाई है।

आदित्य धर और पूरी टीम को किया सलाम

खुशबू सुंदर ने अपने पोस्ट में फिल्म के निर्देशक आदित्य धर और पूरी कास्ट-क्रू की भर-भरकर तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि फिल्म खत्म होने के बाद आंखें नम हो जाती हैं और दिल गर्व से भर जाता है। एक्ट्रेस ने लिखा कि डायरेक्टर ने जज्बातों को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है, जिसके लिए वह सम्मान के हकदार हैं।

 

रणवीर सिंह से लेकर माधवन तक की भी करी तारीफ

अपने पोस्ट में खुशबू सुंदर ने फिल्म के स्टार्स की परफॉर्मेंस पर भी खुलकर बात की है। उन्होंने रणवीर सिंह को आउटस्टैंडिंग बताया, आर माधवन की एक्टिंग को उन्होंने सटल, पावरफुल और ब्रिलियंट कहा। वहीं राकेश बेदी की परफॉर्मेंस को उन्होंने सुपर्ब बताया है।

अक्षय खन्ना की एक्टिंग ने जीता एक्ट्रेस का दिल

खुशबू सुंदर ने सबसे ज्यादा अक्षय खन्ना की तारीफ की है। उन्होंने लिखा कि अक्षय खन्ना की फिल्म में जैसे ही एंट्री हुई, वैसे ही वह अपनी स्टाइल में छा गए। उन्होंने कहा कि अक्षय ने अपने किरदार को सिर्फ निभाया नहीं बल्कि फिल्म में जिया है। खुशबू ने भावुक होते हुए यह भी लिखा कि उन्हें पूरा यकीन है कि उनके पिता विनोद खन्ना स्वर्ग से यह सब देखकर मुस्कुरा रहे होंगे। बता दें कि विनोद खन्ना का निधन 2017 में कैंसर के कारण हुआ था।

'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर रच रही इतिहास

आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर', 5 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा और राकेश बेदी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। देशभक्ति और एक्शन से भरपूर इस स्पाई थ्रिलर ने अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है। फिल्म के सीक्वल 'धुरंधर 2' 19 मार्च 2026 को रिलीज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: क्योंकि सास भी कभी बहू थी के हेमंत विरानी ने बीच में ही एग्जिट किया शो?

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:49 IST