अपडेटेड 9 January 2026 at 16:21 IST

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के हेमंत विरानी ने बीच में ही एग्जिट किया शो? बोले, 'मेरे बिना वहां पर शो...'

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी का शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में हेमंत विरानी का किरदार निभाने वाले एक्टर को 6 साल की लीप के बाद अभी तक नहीं दिखाया गया है। इसी वजह से फैंस कयास लगा रहे हैं कि क्या शक्ति आनंद ने इस शो के बीच में ही एग्जिट ले लिया है। इस बारे में एक्टर ने खुद चुप्पी तोड़ी है।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 | Image: instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: टीवी शो में किरदारों का आना जाना तो लगा ही रहता है, लेकिन कोई लीड रोल निभाने वाले स्टार बीच में ही शो छोड़ दें तो दर्शक परेशान होने लगते हैं। इसी कड़ी में एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को लेकर खबरे आ रही हैं कि हेमंत विरानी का किरदार निभाने वाले स्टार शक्ति आनंद ने इसे अलविदा कह दिया है। शो के दर्शक और फैंस इस खबर से काफी निराश हो गए थे, लेकिन अब एक्टर ने खुद साफ किया है कि उन्होंने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' को नहीं छोड़ा है। आइए जानते हैं उन्होंने शो में 6 साल के लीप के बाद अपने किरदार के बारे में क्या कहा है।

क्या बोले शक्ति आनंद?

मीडिया से बात करते हुए एक इंटरव्यू में शक्ति आनंद ने कहा है, 'हीं, नहीं छोड़ा नहीं है, मैं बिल्कुल मतलब इस चीज को छोड़ने में विश्वास नहीं रखता क्योंकि अभी जो मेरी उनके क्रिएटिव से बात यही वाली हुई है कि अभी जैसे ये नया शो अभी शुरू हुआ है। तो हो सकता है कि पहले कुछ दिनों मैं वहां पर थोड़ी चीजों में न नजर आऊं, कुछ दिनों तक मेकर्स मेरे किरदार को न दिखाएं।'

नए शो 'महादेव एंड सन्स' का हिस्सा हैं शक्ति आनंद

शक्ति आनंद ने बताया कि वह अभी एक नए शो का हिस्सा है, जिसका नाम है, 'महादेव एंड सन्स'। उन्होंने बताया कि अभी उनका नया शो शुरू हुआ है, तो शुरुआत में कुछ एडजेस्मेंट्स करने पड़ेंगे। एक बार सेटअप पूरा हो जाएगा, तो सब कुछ एड्जेस्ट हो जाएगा और फिर वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' दोबारा से नजर आएंगे। एक्टर ने बताया कि एकता कपूर के शो की टीम काफी सपोर्टिव रही है। उन्होंने बताया कि लीप आने के बाद शो के क्रिएटिव्स से और प्रोडक्शन हाउस से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। वहां से एक्टर को फुल सपोर्ट मिला है।

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में आया छह साल का लीप

बता दें कि स्मृति ईरानी के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में छह साल के लीप के बाद से हेमंत विरानी अभी तक नजर नहीं आए हैं। वहीं तुलसी विरानी की मुंबई में वापसी हो गई है, जहां पर वह शांति निकेतन को बचाने के लिए आगे कदम बढ़ाने वाली हैं। तुलसी के परिवार में से एक-एक करके सभी से उनकी मुलाकात हो रही है, जहां लोग अपनी-अपनी गलतियों के लिए काफी पछतावा कर रहे हैं।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Box Office Collection: ‘धुरंधर’ का Chhaava पर डबल अटैक

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 9 January 2026 at 16:14 IST