अपडेटेड 31 December 2025 at 15:56 IST

Dhurandhar Box Office Collection: धुरंधर का दुनियाभर में डंका, 1100 करोड़ का आंकड़ा पार, 'जवान'-'छावा' का डिब्बा गुल, अब Pushpa 2 पर नजर

Dhurandhar Box Office Collection Day 26: 'धुरंधर' नाम का तूफान रुकने का नाम ही नहीं ले रहा। हिंदी फिल्मों को पछाड़ने के बाद अब आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ने साउथ की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पीछे भागना शुरू कर दिया है।

Dhurandhar | Image: X

Dhurandhar Box Office Collection Day 26: रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर जमकर कहर बरपा रही है। फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 700 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर दिया है और ऐसा करने वाली पहली बॉलीवुड मूवी बन चुकी है। अब इसके 26वें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी काफी शानदार है।

‘धुरंधर’ नाम का तूफान बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हिंदी फिल्मों को पछाड़ने के बाद अब आदित्य धर द्वारा निर्देशित फिल्म ने साउथ की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के पीछे भागना शुरू कर दिया है।

फिल्म ‘धुरंधर’ ने 26वें दिन भी दिखाई ग्रोथ

‘धुरंधर’ का बड़े पर्दे पर चौथा हफ्ता चल रहा है। Sacnilk ने अब इसके चौथे मंगलवार यानि 26वें दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े साझा किए हैं। इनकी माने तो, संजय दत्त की स्पाई थ्रिलर फिल्म ने डे 26 पर 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसने 25वें दिन के नंबर के बाद हल्की सी ग्रोथ दिखाई है। दरअसल, ‘धुरंधर’ ने 25वें दिन 10.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

अब 26 दिनों के बाद फिल्म ‘धुरंधर’ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 712.25 करोड़ रुपये हो चुका है। फिल्म तेज स्पीड में आगे बढ़ रही है और अपने रास्ते में आने वाली हर फिल्म को कांटे की तरह निकालकर अलग कर रही है। 26वें दिन भी ‘धुरंधर’ ने कमाई के मामले में सारी फिल्मों को पछाड़ते हुए इतिहास रच दिया है। वर्ल्डवाइड भी इसका कलेक्शन अबतक 1101 करोड़ रुपये हो चुका है। 

फिल्म ‘धुरंधर’ का अगला निशाना है ‘पुष्पा 2’

फिल्म ‘धुरंधर’ ने सारी बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को तो धूल चटा ही दी है, अब उसके निशाने पर साउथ की वो फिल्में हैं जो अभी भी कमाई के मामले में उससे काफी आगे हैं। अब ‘धुरंधर’ को बस कुछ ही करोड़ की जरूरत है, फिर वो अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को भी पछाड़ देगी जिसने हिंदी में 812.14 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया है।

ये भी पढ़ेंः मशहूर टीवी एक्ट्रेस का 41 साल की उम्र में निधन, लंग कैंसर से थीं पीड़ित, बेटे ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी थी पैसों की मदद

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 15:56 IST