अपडेटेड 23 December 2025 at 23:53 IST
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: तीसरे हफ्ते भी नहीं थमी 'धुरंधर' की रफ्तार, रणवीर सिंह ने तोड़े विक्की कौशल और रणबीर कपूर के बड़े रिकॉर्ड
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' की तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी है। इस फिल्म ने विक्की कौशल और रणबीर कपूर की फिल्मों के कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं।
Dhurandhar Box Office Collection Day 19: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के 19 दिनों में फिल्म ने ऐसी कमाई कर ली है, जो आमतौर पर बड़ी फिल्मों के लिए भी आसान नहीं होती। इस फिल्म ने अब विक्की कौशल की 'छावा' और रणबीर कपूर की 'एनिमल' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। आइए जानते हैं कि 'धुरंधर' का टोटल कलेक्शन कितना हो गया है।
'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 19
5 दिसंबर को रिलीज हुई धुरंधर ने 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को फिल्म ने करीब 12 करोड़ की कमाई की, जबकि मंगलवार यानि फिल्म रिलीज के 19वें दिन को खबर लिखे जाने तक यह आंकड़ा 17 करोड़ से ज्यादा पहुंच चुका था। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कुल कलेक्शन अब 589 करोड़ के पार हो चुका है और माना जा रहा है कि 600 करोड़ का आंकड़ा बहुत जल्द छू लिया जाएगा।
फिल्म ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में तोड़े रिकॉर्ड
वर्ल्डवाइड कमाई की बात करें तो 'धुरंधर' ने विक्की कौशल की 'छावा' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनियाभर में 808 करोड़ की कमाई की थी। वहीं रणबीर कपूर की 'एनिमल' ने 917 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक 'धुरंधर' ने सिर्फ 19 दिनों में 905 करोड़ की कमाई कर ली है और उम्मीद है कि फिल्म जल्द ही 'एनिमल' का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है।
छुट्टियों में फिर हो सकता है धमाका
'धुरंधर' इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार हो चुकी है। सोशल मीडिया पर अक्षय खन्ना का गया गाना भी जमकर वायरल हो रहा है। फिल्म में सभी स्टार्स की एक्टिंग दमदार और शानदार लगी है। क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेड को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई में एक बार फिर जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। अब आने वाले दिनों में ही पता चल पाएगा कि छुट्टियों में फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करती है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 23 December 2025 at 23:53 IST