अपडेटेड 22 December 2025 at 11:02 IST
Dhurandhar: तीसरे वीकेंड पर भी छाई 'धुरंधर', 17वें दिन दिखाया बड़ा कमाल, गदर 2- एनिमल को पछाड़ा, 1000 करोड़ का पार करेगी आकंड़ा?
Dhurandhar: हर नया दिन 'धुरंधर' के लिए एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, फिर भी बॉक्स ऑफिस पर इसकी आंधी रुकने का नाम नहीं ले रही। अब 17वें दिन 'धुरंधर' ने बड़ा कमाल करते हुए 'गदर 2' और एनिमल जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है।
Dhurandhar Box office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म को रिलीज हुए 15 दिन से ज्यादा हो चुके हैं, तब भी इसकी ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। हर नया दिन 'धुरंधर' के लिए एक नया रिकॉर्ड लेकर आ रहा है। तीसरे रविवार और 17वें दिन भी फिल्म ने बड़ा कमाल किया है। इसने सनी देओल की गदर-2 और रणबीर कपूर की एनिमल जैसी फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी 'धुरंधर' 5 दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। ओपनिंग डे से ही फिल्म शानदार कमाई करती नजर आ रही है। भारत में ही 'धुरंधर' 550 करोड़ का कारोबार पिछले 17 दिनों में कर चुकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड तो इसकी कमाई का आंकड़ा 800 करोड़ के पार चला गया।
17वें दिन ‘धुरंधर’ ने बटोरे इतने करोड़
तो ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ का कारोबार किया था। वहीं दूसरे हफ्ते में इसकी कमाई 253.25 करोड़ रुपये रही। दो हफ्ते बाद भी 'धुरंधर' की सुनामी थम नहीं रही है। 15वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार फिल्म ने 22.5 करोड़ की कमाई की थी। वीकेंड आने पर 'धुरंधर' की कमाई फिर बढ़ी। 16वें दिन और तीसरे शनिवार इस फिल्म ने 34.25 करोड़ कमाए डाले।
अब 'धुरंधर' के 17वें दिन का भी कलेक्शन सामने आ गया है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक धुरंंधर ने तीसरे रविवार 38.50 करोड़ का कारोबार किया है। इसके साथ ही भारत में इसकी कुल कमाई 555.75 करोड़ रुपये हो गई है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन पहुंचा 800 करोड़ के पार
भारत ही नहीं दुनियाभर में 'धुरंधर' का धमाल देखने मिल रहा है। वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 836.75 करोड़ की कमाई कर डाली है।
इन फिल्मों को दी मात
इसके साथ 'धुरंधर' ने संदीप रेड्डी वांगा की 'एनिमल' और सनी देओल की 'गदर 2' को भी पछाड़ दिया है। ‘गदर 2’ ने भारत में करीब 525 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। 'धुरंधर' सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 10 भारतीय फिल्मों में शामिल हो गई है। 'एनिमल' 553 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ 10वें नंबर पर टिकी हुई थी, जिसकी जगह अब धुरंधर ने कब्जा ली है। आने वाले दिनों में विक्की कौशल की 'छावा' और श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' को भी पछाड़ सकती है।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 22 December 2025 at 11:02 IST