अपडेटेड 20 December 2025 at 10:32 IST
Dhurandhar BO: 'धुरंधर' के तूफान के सामने 'अवतार 3' का भी क्रेज पड़ा फीका, 15वें दिन आदित्य धर की फिल्म ने की इतनी कमाई
Dhurandhar vs Avatar 3: 'धुरंधर' का जादू दर्शकों के दिलों पर ऐसा चला कि हिट अवतार का सीक्वल इसके आगे फीका पड़ता नजर आ रहा है।
Dhurandhar BO Collection Day 15: आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' की रिलीज को 15 दिन बीत चुके हैं। फिल्म दो हफ्ते बाद भी सिनेमाघरों में बनी हुई है और धुआंधार कमाई कर रही है। मैदान में इस शुक्रवार जेम्स कैमरून की 'अवतार: फायर एंड ऐश' रिलीज हुई, लेकिन रणवीर सिंह स्टारर फिल्म का बाल भी बांका नहीं कर पाई।
अवतार का महा-बिग बजट और सीक्वल का जबरदस्त क्रेज होने के बावजूद ये स्पाई थ्रिलर बॉक्स ऑफिस के मैदान में शानदार कमाई कर रही है। इसके कलेक्शन में थोड़ी गिरावट दर्ज हुई, लेकिन कुछ खास असर नहीं पड़ा है।
'धुरंधर' के आगे फीकी पड़ी ‘अवतार 3’?
'धुरंधर' की कहानी, गाने और स्टार्स ने दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू चलाया कि इसके आगे 'अवतार: फायर एंड ऐश' की कमाई फीकी पड़ती दिख रही है। 'धुरंधर' रिलीज के बाद से ही एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। बॉक्स ऑफिस पर हिंदी, रीजनल, हॉलीवुड समेत कई फिल्मों से टक्कर के बावजूद ये देशभर में 500 करोड़ का आंकड़ा पार करने की कगार पर है। जबकि दुनियाभर में 730 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
'धुरंधर' ने 15वें दिन कमाए इतने करोड़
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने 15वें दिन 22.5 करोड़ रुपये बटोरे। गुरुवार के मुकाबले इसकी कमाई में कम ही असर देखने को मिला है जिससे पता चलता है कि 'अवतार: फायर एंड ऐश' की दस्तक से 'धुरंधर' के डगमगाने के चांस न के बराबर है। जान लें कि फिल्म ने 14वें दिन 23.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।।
तीसरे हफ्ते में 500 करोड़ पार कर जाएगी 'धुरंधर'?
तगड़े बेस और क्रेज के बावजूद 'अवतार 3' का दम 'धुरंधर' के आगे नहीं चल पाया। इसने ओपनिंग डे पर महज 20 करोड़ रुपये ही कमाए। 'अवतार 3' की ये कमाई 'धुरंधर' के 15वें दिन के कलेक्शन से भी कम है।
'धुरंधर' ने 14 दिनों में बनाए 30 रिकॉर्ड
'धुरंधर' ने रिलीज होने के साथ ही कई कीर्तिमान रच दिए हैं। रणवीर सिंह-अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसके अलावा साल 2025 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी है। वहीं पहले वीकेंड में रणवीर सिंह की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
'धुरंधर' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना?
'धुरंधर' ने दुनियाभर में कुल 737.5 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अबतक 484.17 करोड़ रुपये कमाए लिए हैं। अब देखने वाली बात होगी कि फिल्म की रफ्तार आगे कहां जाकर रुकती है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 20 December 2025 at 10:24 IST