अपडेटेड 13 January 2026 at 17:12 IST
Dhurandhar 2 vs Toxic: 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' का 19 मार्च को होगा असली सिनेमा युद्ध, राम गोपाल वर्मा ने रणवीर सिंह की फिल्म पर कसा तंज
Dhurandhar 2 vs Toxic: 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' दोनों बड़ी फिल्मों का 19 मार्च को क्लैश होने जा रहा है। इन्ही फिल्मों की भिड़ंत पर बात करते हुए राम गोपाल वर्मा ने एक्स अकाउंट पर लंबा-चौड़ा नोट लिखा है।
Dhurandhar 2 vs Toxic: बॉक्स ऑफिस पर आने वाले समय में सबसे बड़ा मुकाबला दो फिल्मों के बीच माना जा रहा है। ये दो फिल्में तो उसमें 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक' का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की इस टक्कर को लेकर दर्शकों से लेकर फिल्म इंडस्ट्री तक की नजरें टिकी हुई हैं। हाल ही में टॉक्सिक का टीजर सामने आने के बाद इस बहस ने और भी जोर पकड़ लिया है कि क्या यश की फिल्म हिंदी सिनेमा की 'धुरंधर 2' को कड़ी चुनौती दे पाएगी। आने वाले इन दोनों पर फिल्मों के क्लैश को लेकर रामगोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया लिखी है। आइए जानते हैं कि उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लंबा चौड़ा नोट लिखा है।
राम गोपाल वर्मा ने क्लैश पर रखी अपनी राय
'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के बॉक्स ऑफिस क्लैश को लेकर अब फेमस फिल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक लंबा ट्वीट शेयर किया है, जिसमें दोनों फिल्मों की सोच और सिनेमा के अप्रोच को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि 19 मार्च को अल्ट्रा रियलिस्टिक और अल्ट्रा अनरियलिस्टिक सिनेमा के बीच आखिरी टकराव देखने को मिलेगा। उनके मुताबिक 'धुरंधर 2' ऐसी फिल्म है, जो यह दिखाती है कि हिंसा की एक नैतिक, मनोवैज्ञानिक और राजनीतिक बुनियाद होती है। फिल्म के किरदार मजबूरी और हालात के चलते हिंसा करते हैं, न कि सिर्फ कूल दिखने के लिए। उन्होंने कहा कि इस तरह की फिल्मों के लिए दर्शक आज पहले से कहीं ज्यादा समझदार हो चुके हैं।
'टॉक्सिक' को बताया स्टाइल और एटीट्यूड बेस्ड फिल्म
वहीं 'टॉक्सिक' को लेकर राम गोपाल वर्मा ने कहा कि यह फिल्म स्टाइल को लॉजिक को दिखाती है। इसमें हिंसा जरूरत के लिए नहीं, बल्कि एटीट्यूड और तमाशे के लिए दिखाई जाती है। उनके अनुसार 'टॉक्सिक' यह मानकर चलती है कि दर्शकों को एक्साइटमेंट चाहिए, न कि 'धुरंधर 2' की तरह गहरा इमोशनल कनेक्शन चाहिए।
कई सवालों के जवाब देगा बॉक्स ऑफिस रिजल्ट
राम गोपाल वर्मा ने अपने बयान में यह भी कहा कि 19 मार्च को 'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' के बीच टक्कर कई सवालों के जवाब सामने लाएगा। क्या स्लो मोशन में स्मोकिंग करना अब भी कैरेक्टर की गहराई दिखा सकता है? क्या सिर्फ तमाशे के लिए दिखाई गई हिंसा आज के समय में दर्शकों को पसंद आएगी? उन्होंने कहा कि समय ही तय करेगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौन सी सोच भारी पड़ती है।
दोनों फिल्मों की अलग-अलग पहचान
एक तरफ निर्देशक आदित्य धर की 'धुरंधर 2' को देशभक्ति से जुड़ी एक स्पाई थ्रिलर के तौर पर देखा जा रहा है, जिसमें कहानी और किरदारों की गहराई पर जोर है। दूसरी ओर यश की 'टॉक्सिक' एक फुल ऑन फैंटेसी एक्शन थ्रिलर है, जो स्टाइल, स्वैग और हाई-ऑक्टेन एक्शन पर टिकी हुई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि 19 मार्च 2026 को बॉक्स ऑफिस की जंग में किस फिल्म का पलड़ा भारी रहता है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 13 January 2026 at 16:57 IST