अपडेटेड 27 January 2025 at 14:39 IST

धर्मेंद्र ने बताई सनी देओल की हसरत, ‘बच्चों’ को दिया खास संदेश

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर उपस्थिति बनाए रखते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता ने न केवल अपने बड़े बेटे की हसरत बताई बल्कि बच्चों और उनके परिजनों से जुड़ी खूबसूरत बात को बड़ी सादगी से बयां किया।

Sunny Deol | Image: Sunny Deol

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र अपने खास अंदाज के साथ सोशल मीडिया पर उपस्थिति बनाए रखते हैं। लेटेस्ट पोस्ट में अभिनेता ने न केवल अपने बड़े बेटे की हसरत बताई बल्कि बच्चों और उनके परिजनों से जुड़ी खूबसूरत बात को बड़ी सादगी से बयां किया।

दिग्गज अभिनेता का इंस्टाग्राम अकाउंट उनकी शानदार पोस्ट से भरा पड़ा है। इन पोस्ट में एक और अध्याय जुड़ गया है! उन्होंने एक खूबसूरत नोट लिखा है। कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, सनी की हसरत थी कि मैं बर्फीली पहाड़ों में सनी (सनी देओल) के साथ यहां समय गुजारूं।”

बड़े बेटे की हसरत बताने के साथ ही उन्होंने बच्चों से उनके माता-पिता को भी खूब प्यार और इज्जत करने की बात कही। ‘हीमैन’ के नाम से मशहूर अभिनेता ने आगे लिखा, “बच्चों, प्लीज, जितना हो सके अपने माता-पिता से प्यार करें।”

सादगी से भरे खूबसूरत कैप्शन के साथ अभिनेता ने अपनी एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह एक चेयर पर बैठे हंसते नजर आए। काले रंग के कैप के साथ अभिनेता ने उसी रंग के गर्म कपड़ों में नजर आए।

अभिनेता ने रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर अपनी देशभक्ति से भरी कुछ पुरानी फिल्मों के कलेक्शन के साथ प्रशंसकों को बधाई दी थी।

धर्मेंद्र ने इससे पहले इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अपनी एक तस्वीर साझा की थी, जो कि ताशकंद म्यूजियम में लगी हुई है। युवा समय की तस्वीर में अभिनेता अपने पुराने अंदाज में नजर आए थे।

दिग्गज अभिनेता अक्सर खास मैसेज या भावुक पोस्ट के साथ प्रशंसकों से रूबरू होते रहते हैं। दिवंगत अभिनेता, निर्माता-निर्देशक राज कपूर की जयंती पर भी उन्होंने एक पुरानी तस्वीर के साथ दिल को छू लेने वाली बात कही थी!

अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, “प्रिय राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हम आपको बहुत याद करते हैं! आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा।”

साझा की गई ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में धर्मेंद्र और राज कपूर एक-दूजे को गले लगाते और मुस्कुराते नजर आए थे।

ये भी पढे़ंः विक्की कौशल की Chhaava पर मंडराए खतरे के बादल, मंत्री की मेकर्स को चेतावनी, छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज ने क्या कहा?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 January 2025 at 14:39 IST