अपडेटेड 10 November 2025 at 16:44 IST

Dharmendra Health Update: बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ी, ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती; हालत गंभीर

Dharmendra Health: धर्मेंद्र की पिछले कई दिनों से तबीयत नाजुक चल रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि शोले स्टार को तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Dharmendra Health Update | Image: @aapkadharam/instagram

Dharmendra Health: बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र की पिछले कई दिनों से तबीयत नाजुक चल रही है। उन्हें पिछले हफ्ते ही ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वो आईसीयू में थे। हालांकि, अब ऐसी खबरें आ रही हैं कि शोले स्टार को तबीयत बिगड़ने के बाद वेंटीलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है। 

पिछले कुछ दिनों से धर्मेंद्र की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें सांस लेने में समस्या के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें कई दिनों तक आईसीयू में रखा गया था। 

वेंटीलेटर सपोर्ट पर धर्मेंद्र?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 89 साल के धर्मेंद्र की आज सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद उन्हें कथित तौर पर वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। उनकी हालत नाजुक होने के बाद आज उनके परिवार के कुछ सदस्य लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं। इस बीच, ऐसा पता चला है कि एक्टर ट्रीटमेंट का रिस्पोंड कर रहे हैं। इस खबर ने उनके करोड़ों चाहनेवालों को चिंता में डाल दिया है। 

इस बीच, एक्टर से जुड़े सूत्रों ने एक मीडिया पोर्टल से बात करते हुए आश्वासन दिया है कि धर्मेंद्र की हालत फिलहाल स्थिर है और चिंता करने वाली कोई बात नहीं है। उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। 

हेमा मालिनी ने दिया था धर्मेंद्र का हेल्थ अपडेट

कुछ दिन पहले धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अदाकारा हेमा मालिनी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था जहां उनसे एक्टर की हेल्थ को लेकर सवाल किया गया। तब हेमा ने हाथ जोड़ते हुए कहा था कि वो ठीक हैं। 

फैंस को फिलहाल धर्मेंद्र के परिवार और टीम के आधिकारिक बयान का इंतजार है। उसके बाद ही बॉलीवुड के हीमैन की तबीयत को लेकर चीजें साफ हो पाएंगी। फैंस फिलहाल एक्टर के जल्द स्वस्थ होने और घर लौटने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः अब कैसी है 89 साल के धर्मेंद्र की तबीयत? रूटीन चेकअप के लिए नहीं, इस वजह से ICU में हुए भर्ती

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 November 2025 at 16:16 IST