अपडेटेड 24 November 2025 at 16:15 IST
Dharmendra: 51 रुपये मेहनताने से काम शुरू करने वाले धर्मेंद्र अपने पीछे छोड़ गए इतनी विरासत, जानिए कितनी संपत्ति के थे मालिक?
Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का निधन हो गया है। आइए जानते हैं कि वह अपने पीछे कितनी नेटवर्थ छोड़कर गए हैं।
Dharmendra Death: हिंदी सिनेमा के 'हीमैन' कहे जाने वाले दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके जाने से फिल्म इंडस्ट्री और राजनीति की दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई है। लेकिन आपको बता दें कि उन्होंने अपनी लाइफ में पहली कमाई सिर्फ और सिर्फ 51 रुपये से की थी, लेकिन अपने पीछे वह करोड़ों की नेटवर्थ छोड़कर गए हैं?
धर्मेंद्र की पहली कमाई सिर्फ 51 रुपये थी
धर्मेंद्र ने अपना करियर फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से शुरू किया था। उनके लिए अपने करियर को शुरू करना इतना आसान नहीं था, क्योंकि इस फिल्म के लिए उन्हें 100 रुपये तक नहीं मिले। रियलिटी शो 'डांस दीवाने' में उन्होंने बताया था कि उन्हें पहली फिल्म के लिए 51 रुपये दिए गए थे। धर्मेंद्र हमेशा कहते थे कि यह 51 रुपये उनके लिए लकी साबित हुए थे, क्योंकि इसी के बाद उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इसके बाद ही उन्होंने अपने फिल्मी करके एक मजबूत फिल्मी सफर और पहचान बनाई।
करोड़ों का साम्राज्य छोड़ गए धर्मेंद्र
रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र करीब 450 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी के मालिक थे। उनके पास 100 एकड़ में फैला फार्महाउस, 12 एकड़ का रिसॉर्ट, लग्जरी गाड़ियां और महाराष्ट्र में करीब 17 करोड़ की प्रॉपर्टी में शामिल है। इसके साथ ही उन्होंने कृषि और नॉन-अग्रिकल्चर जमीन में भी लगभग 1.5 करोड़ रुपये तक का निवेश किया था। उनका रेस्टोरेंट बिजनेस गरम धरम ढाबा और हीमैन रेस्टोरेंट भी काफी फेमस रहा है। फिल्मों के जरिए बनाई गई कमाई ने धर्मेंद्र को इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले अभिनेता बन गए हैं।
कैसी थी धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ भी हमेशा चर्चा में रही है। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। उनसे एक्टर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता देओल और विजेता देओल हैं। फिल्मों के दौरान वह हेमा मालिनी के करीब आए और बाद में उनसे शादी कर ली थी। हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की दो बेटियां ईशा और अहाना हैं। दोनों परिवारों के साथ रहने का उनका तरीका हमेशा सुर्खियों में रहा है। अब धर्मेंद्र के निधन के बाद दोनों परिवार में मातम पसरा हुआ है।
कैसा था धर्मेंद्र का राजनीतिक सफर?
एक्टिंग के अलावा धर्मेंद्र ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। साल 2004 में जब उन्होंने पहली बार चुनाव लड़ा, तो बीजेपी ने उन्हें राजस्थान के बीकानेर से टिकट दिया था। पहली ही कोशिश में उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामेश्वर लाल डूडी को 60 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर जीत हासिल की। यहीं से उनका छोटा लेकिन यादगार राजनीतिक करियर शुरू हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान उनका पूरा परिवार उनके साथ खड़ा रहा था।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 24 November 2025 at 16:15 IST