अपडेटेड 11 July 2025 at 15:59 IST

Dhadak 2 Trailer: 'प्यार करती हो तो दूर रहो...'; जब दो दुनिया के लोगों को आपस में हुआ इश्क, बड़ी दर्दभरी है सिद्धांत-तृप्ति की नई फिल्म

Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म 'धड़क 2' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, "दो दुनियाएं एक दिल बनकर धड़कने के लिए टकराती हैं”।

Dhadak 2 Trailer | Image: youtube

Dhadak 2 Trailer: सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है। फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में दो लॉ स्टूडेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई है जो एक बार फिर समाज की बेड़ियों में घुटती नजर आ रही है। तो कैसा है ‘धड़क 2’ का ट्रेलर, चलिए जान लेते हैं।

शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित फिल्म ‘धड़क 2’ में सिद्धांत ने नीलेश और तृप्ति ने विधि का किरदार निभाया है। फिल्म का ट्रेलर शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “दो दुनियाएं एक दिल बनकर धड़कने के लिए टकराती हैं। धड़क 2 का ट्रेलर रिलीज! 1 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है।”

फिल्म ‘धड़क 2’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

ट्रेलर की शुरुआत में ही इतना दर्द है जब नीलेश अपनी विधी से पूछता है- "तुम मुझसे प्यार करती हो ना? तो मुझसे दूर रहो।" आहत विधी पूछती है, ‘क्यों दूर रहूं?’ फिर वह जवाब देता है, “क्योंकि साथ रहना इतना आसान नहीं जितना तुम्हें लगता है”। हालांकि, विधी पीछे हटने को तैयार नहीं होती और कहती है- “जितना तुम्हें लगता है, उतना मुश्किल भी नहीं है।”

इस फिल्म पर आधारित है 'धड़क 2'?

फिल्म ‘धड़क 2’ में विपिन शर्मा, अश्वंत लोधी, अमित जाट, प्रियांक तिवारी और मयंक खन्ना भी सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। बता दें कि ‘धड़क 2’ 2018 में आई तमिल फिल्म ‘परियेरुम पेरुमल’ पर आधारित बताई जा रही है जिसमें एक निचली जाति के कानून के स्टूडेंट को ऊंची जाति की क्लासमेट से प्यार हो जाता है। हालांकि, जाति और धर्म के जाल में फंसा ये समाज इस लव स्टोरी को पचा नहीं पाता और दोनों को अलग करने की जद्दोजहद में लग जाता है। अब क्या दो प्रेम के पंछी मिल पाएंगे और अपनी कहानी को हैप्पी एंडिंग दे पाएंगे, ये तो फिल्म देखकर ही पता लग पाएगा।

ये भी पढ़ेंः Maalik Review: दर्शकों को कैसा लगा राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार? 'मालिक' को मिल रहे ऐसे रिव्यूज

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 15:59 IST