अपडेटेड 11 July 2025 at 15:46 IST

Maalik Review: दर्शकों को कैसा लगा राजकुमार राव का गैंगस्टर अवतार? 'मालिक' को मिल रहे ऐसे रिव्यूज

Maalik Review: राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' रिलीज हो गई है और इसी के साथ सोशल मीडिया पर इसके रिव्यूज आने लगे। मालिक” में पहली बार एक्टर एक गैंगस्टर की भूमिका निभाते नजर आ रहे हैं। जानते हैं लोगों को कैसी लग रही है उनकी यह फिल्म?

Follow : Google News Icon  
Maalik X Review
Maalik X Review | Image: X

Rajkummar Rao Maalik Review: इस फिल्मी फ्राइडे कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। इसमें से एक है राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'मालिक', जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था। फिल्म में राजकुमार एक गैंगस्टर के रोल में नजर आ रहे हैं। इसमें मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म के रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी आना शुरू हो गए। आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लग रही है राजकुमार-मानुषी की ये फिल्म… 'मालिक' का डायरेक्शन पुलकित ने किया है। वहीं इसके प्रोड्यूसर कुमार तौरानी हैं। फिल्म में राजकुमार का इंटेंस लुक देखने मिल रहा है।

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी

राजकुमार राव की 'मालिक' की कहानी एक ऐसे ही शख्स की है, जिसका आर्थिक और सामाजिक कद छोटा है लेकिन उम्मीदों की उड़ान नहीं। ऐसे में शॉर्टकट से सक्सेस तो मिलता है लेकिन किस कीमत पर? जैसे-जैसे फिल्म में राजकुमार राव का किरदार ताकत की ऊंचाइयों की ओर बढ़ता है, वैसे-वैसे उसका सफर और भी खतरनाक होता चला जाता है।

टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्‍तेमाल

वैसे तो किसी भी फिल्म की जान उसकी कहानी होती है लेकिन साथ में अगर टेक्नीकली मजबूत हो जाए तो फिर वो एक बेहतरीन फिल्म बनती है। इस फिल्म की राइटिंग महीन है और साथ ही डायलॉग्स मजबूत हैं। फिल्म आपको आखिर तक बांधे रखती है और एक पल भी नजर नहीं हटती है। फिल्म का स्क्रीनप्ले बहुत अच्छा है और एडिटिंग भी सटीक है। कोई भी सीन एक्स्ट्रा नहीं महसूस होता है।

Advertisement

राजकुमार राव का लुक और अंदाज कड़क

राजकुमार राव ने फिल्म में भौकाल मचा दिया है। फिल्म में उनका लुक और अंदाज कड़क है। राजकुमार की बॉडी लैंग्वेज से लेकर एक्सेंट तक फिल्म में देखते ही बनता है। मानुषी छिल्लर ने मासूमियत के साथ कैरेक्टर प्ले किया है और साथ ही राजकुमार के साथ उनकी जोड़ी भी अच्छी दिखती है। फिल्म में प्रोसेनजीत चटर्जी ने राजकुमार को कड़ी टक्कर दी है और दोनों को आमने-सामने देख मजा आता है। सौरभ शुक्ला और स्वानंद किरकरे, अपनी अदाकारी से फिल्म में आनंद जोड़ने का काम करते हैं। वहीं  हुमा कुरैशी का काम फिल्म में स्पेशल थैंक्स जैसा ही है लेकिन स्पेशल है और वो छोटे रोल को भी संजीदगी से निभाती हैं।

सोशल मीडिया पर आने लगे फिल्म के रिव्यू

Advertisement

सोशल मीडिया पर फर्स्ट डे-फर्स्ट शो देख कई लोगों ने फिल्म का रिव्यू दिया। 'मालिक' को फिलहाल एक्स पर मिले-जुले रिव्यूज मिलते नजर आ रहे हैं। कोई फिल्म को अच्छा बता रहा है। तो कुछ लोगों को ये कुछ खास पसंद नहीं आई।

फिल्म को मिले मिक्स रिव्यूज

एक्स पर एक यूजर ने मालिक का रिव्यू करते हुए इसे राजकुमार राव की एक्टिंग की काफी तारीफ की। यूजर ने लिखा, "मालिक का पहला रिव्यू आ गया है। फिल्म वाकई अच्छी है और इसमें राजकुमार राव का बेहतरीन अभिनय भी है। वो गैंगस्टर के किरदार में पूरी तरह से रम गए हैं, BGM और कसी हुई पटकथा ने फिल्म को और भी बेहतर बना दिया है। मानुषी छिल्लर भी अच्छी लग रही हैं। इसे जरूर देखें।"

दूसरे यूजर ने लिखा, "किसान के बेटे से लेकर खूंखार माफिया सरगना तक... मालिक 1990 के दशक के इलाहाबाद की एक रोमांचक यात्रा है, जिसमें राजकुमार राव का जबरदस्त किरदार है। कहानी भले ही फिक्स हो, लेकिन राव अपने दमदार अभिनय से फिल्म को एक अलग ही स्तर पर ले जाते हैं। उनके लिए यह फिल्म देखें।"

वहीं, कुछ लोगों को 'मालिक' पसंद नहीं आई। एक यूजर ने राजकुमार की एक्टिंग को तो सराहा, लेकिन फिल्म के डायरेक्शन को कमजोर बताया।

कुल मिलाकर फिल्म को मिक्स रिव्यूज मिले हैं। इस फिल्म के जरिए पहली बार राजकुमार राव का यह अंदाज देखने को मिला है। मालिक 54 करोड़ के आसपास के बजट में बनकर तैयार हुई है। देखना होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसी परफॉर्म करती है यह फिल्म?

मूवी: मालिक
ड्यूरेशन: 2 घंटे 29 मिनट
कहां देखें: सिनेमाघर
प्रमुख कलाकार: राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, प्रोसेनजीत चटर्जी, सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे
डायरेक्टर: पुलकित
रेटिंग्स: 3.5 स्टार्स

यह भी पढ़ें: 'सपनों पर हमला, हार नहीं मानेंगे', कपिल शर्मा के Kap's Cafe पर फायरिंग के बाद टीम का आया पहला बयान, कई राउंड चली थी गोलियां

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 11 July 2025 at 12:26 IST