अपडेटेड 1 February 2025 at 08:02 IST

Deva Day 1: शाहिद कपूर की 'देवा' की बॉक्स ऑफिस पर धीमी रही ओपनिंग, फिर भी अपने नाम किया एक रिकॉर्ड

Deva Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म 'देवा' के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है जो ठीकठाक है।

शाहिद कपूर की फिल्म देवा की ओपनिंग | Image: X

Deva Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘देवा’ 31 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है जिससे पता चलता है कि इसने बड़े पर्दे पर कुछ खास ओपनिंग नहीं की है।

मशहूर मलयालम फिल्म निर्माता रोशन एंड्रयूज ने ‘देवा’ के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाली है जिसमें शाहिद कपूर के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आ रही हैं। फिल्म के ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर ठीकठाक हैं जिसके साथ शाहिद ने 2025 की दूसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली बॉलीवुड फिल्म दी है।

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ की कैसी रही ओपनिंग?

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को लेकर सोशल मीडिया पर हाइप इतनी नहीं थी। ऐसे में मेकर्स वर्ड ऑफ माउथ पर ज्यादा निर्भर थे। रिव्यू तो मिक्स्ड मिले हैं जिसका असर इसके ओपनिंग बॉक्स ऑफिस नंबर पर भी देखने के लिए मिल रहा है। Sacnilk ने अब ‘देवा’ के पहले दिन की कमाई का आंकड़ा साझा कर दिया है। अर्ली ट्रेंड की माने तो, शाहिद स्टारर ‘देवा’ ने पहले दिन करीब पांच करोड़ रुपये की ओपनिंग की है। हालांकि, ये केवल शुरुआती आंकड़ें हैं जिनमें बाद में बदलाव हो सकता है।

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ को फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ से कड़ा मुकाबला करना पड़ रहा है। ‘स्काई फोर्स’ को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है और ठीकठाक कमाई कर रही है। इसी के चलते ‘देवा' ने बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी कम ओपनिंग की है। अब मेकर्स की नजरें शनिवार और रविवार के कलेक्शन पर है जो काफी हद तक फिल्म के भविष्य का फैसला तय करेगा।

बॉलीवुड के लिए 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग

पांच करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ अब ‘देवा’ 2025 में बॉलीवुड के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बन चुकी है। यहां देखिए बाकी फिल्मों के ओपनिंग नंबर्स-

  • स्काई फोर्स- 12.25 करोड़ रुपये 
  • देवा- 5 करोड़ रुपये
  • इमरजेंसी- 2.5 करोड़ रुपये
  • फतेह- 2.4 करोड़ रुपये
  • आजाद- 1.5 करोड़ रुपये

ये भी पढे़ंः Deva Review: पैसा वसूल है एक्शन थ्रिलर या पड़ गई ढीली? दर्शकों को कैसी लगी शाहिद कपूर की फिल्म, जरूर पढ़ें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 February 2025 at 08:02 IST