अपडेटेड 26 January 2024 at 07:18 IST
Republic Day पर आउटफिट्स को लेकर हैं कंफ्यूज? तो आलिया से कियारा तक इन सेलेब्स से लें आइडिया
Republic Day देश भर में सेलिब्रेट किया जाता है। ऐसे में अगर आप क्या पहनें, इसे लेकर कंफ्यूज हैं, तो सेलिब्रेटीज से कुछ आडिया ले सकती हैं।
Republic Day Outfits Celebs Ideas: देशभर में गणतंत्र दिवस को बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस खास मौके पर सभी स्कूलों, कोचिंग, कॉलेजे और संस्थानों में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे में महिलाओं को आउटफिट की चिंता सताने लगती है कि आखिर इस मौके पर क्या पहनें। ऐसे में अगर आप ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं और थोड़ा हटके दिखना चाहती हैं, तो आप बॉलीवुड के इन सितारों के आउटफिट से आइडियाज ले सकती हैं।
फंक्शन कोई भी हो महिलाएं अपने फैशन को फ्लॉन्ट करने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहती है। ऐसे में आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस पर किस तरह के ट्रेडिशनल ड्रेस वियर करने से एलिगेंट लुक आएगा।
माधुरी दीक्षित की तरह व्हाइट सूट में लगेंगी एलिगेंट
एवरग्रीन एक्ट्रेस Madhuri Dixit आए दिन सोशल मीडिया पर पारंपरिक ड्रेस में फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में रिपब्लिक डे के खास मौके पर रेडी होने के लिए आप उनके स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। आप चाहें तो गणतंत्र दिवस के मौके पर एक्ट्रेस के जैसे थ्रेड वर्क किया हुआ सूट वियर कर सकती हैं।
आलिया का ये लुक रहेगा जबरदस्त
Alia Bhatt की खूबसूरती के साथ उनका वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल लुक तक सब कुछ फैंस को काफी अट्रैक्ट करता है। ऐसे में आप इस रिपब्लिक डे पर आलिया स्टाइल ये व्हाइट साड़ी पहन सकती हैं।
Janhvi Kapoor का ये अट्रैक्टिव फैशन कर सकती हैं ट्राई
जान्हवी कपूर का फैशन यूथ के बीच काफी पॉपुलर है। अगर आप सिंपल के साथ स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं, तो जान्हवी के इस कुर्ता लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं।
कियारा की तरह आप भी चुन सकती हैं ये साड़ी
Kiara Advani ने फ्लोरल प्रिंट में हल्की ग्रीन रंग की साड़ी को पहना है। यह भी 26 जनवरी के लिए बेहतरीन लुक है। एक्ट्रेस की साड़ी के बॉर्डर पर खूबसूरत तरीके से सफेद धागे से कढ़ाई की गई है। ऐसे में आप इसे ऑरेंज और सफेद चुड़ियों के साथ कैरी कर सकती हैं।
अट्रैक्टिव है सारा अली खान का ये लुक
सारा अली खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर कई स्टाइलिश इंडियन वियर में फोटोज शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी सिंपल लुक की तलाश में है, तो आप सारा के इस लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा तामझाम की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। आफको बस कोई वाइट कलर का सलवार सूट लेना है जिसके साथ आप ट्राई कलर का दुपट्टा कैरी कर सकें।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 26 January 2024 at 00:06 IST