अपडेटेड 16 February 2025 at 21:25 IST
Chhaava Box Office Day 3: 'छावा' ने खोल दिए विक्की कौशल के भाग्य, 3 दिन में 100 करोड़ी क्लब में शामिल
फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई और 14 और 15 तारीख में ही 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था।
Chhaava Box Office Collection Day 3: शुक्रवार को रिलीज हुई छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जीवनी पर आधारित फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने महज 3 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म 14 जनवरी को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। महज 3 दिनों में ही इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए और कई रिकॉर्ड भी बना दिए। इस फिल्म में विक्की कौशल के साथ अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना भी नजर आ रहे हैं।
फिल्म 14 फरवरी को रिलीज हुई और 14 और 15 तारीख में ही 70 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। फिल्म ने दो दिनों में कुल 72.4 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी। वहीं रविवार की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक फिल्म ने कुल 109 करोड़ से भी ऊपर कमाई कर ली थी। महज दो दिनों में ही 70 करोड़ से ऊपर कमाई करके इस फिल्म ने साल 2025 में रिलीज हुई कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे कर दिया है। विक्की कौशल अभिनीत इस फिल्म की रविवार के दिन हुई कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं हालांकि ये आंकड़े शाम 7 बजकर 45 मिनट तक के ही हैं।
जानिए पहले दूसरे और तीसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा शिवाजी के बेटे शंभा जी की जीवनी पर बनी फिल्म है। ये फिल्म मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी है। पहले दिन छावा की कमाई की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने कुल 33.1 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने 39.3 करोड़ रुपए कमाए थे। इस फिल्म ने दो दिनों में ही 72.4 करोड़ रुपये कमा लिए। वहीं रविवार की शाम 7:45 तक फिल्म ने 36.63 करोड़ रुपयों की और कमाई कर ली। जिसके बाद ये फिल्म कमाई के मामले में तीन दिन में ही 100 करोड़ी हो गई। रविवार की शाम 7:45 बजे तक फिल्म ने कुल 109.03 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली थी। हालांकि ये आंकड़े अगले दिन तक बढ़ जाएंगे।
3 दिन में ही 100 करोड़ी कमाई के क्लब में पहुंची 'छावा'
इसके पहले अक्षय कुमार की स्काईफोर्स ने ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार किया था। अब छावा ने 3 दिन में ही 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करते हुए स्काई फोर्स का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं इसके पहले अक्षय कुमार की स्काईफोर्स ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा छूने में 8 दिनों का समय लिया था।
विक्की कौशल की फिल्म ने पहली बार 3 दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
विक्की कौशल की फिल्म छावा ने महज 3 दिनों में ही कमाई के मामले में 100 करोड़ से भी ऊपर का आंकड़ा छू लिया। ये पहला मौका है जब विक्की कौशल की किसी फिल्म ने एक सप्ताह से पहले इतनी कमाई की हो। इसके पहले उनकी सिर्फ 'उरी द सर्जिकल स्ट्राइक' ने पहले सप्ताह में 35.73 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि उनकी एक और फिल्म 'राजी' ने ओपनिंग वीकेंड में कुल 32.94 करोड़ रुपये की कमाई की थी। छावा ने इनका रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही छावा विक्की कौशल की पहले वीकेंड में सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है।
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 February 2025 at 21:25 IST