अपडेटेड 16 February 2025 at 14:57 IST

‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे, अनिल कपूर बोले- सीरीज ने दिलों में जगह बनाई

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरी एनिवर्सरी पर अभिनेता भावुक हुए और सीरीज को ‘लोगों के दिलों में जगह बनाने’ वाली बताया।

The Night Manager
The Night Manager | Image: Instagram/Aditya Roy Kapur

सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर अनिल कपूर की वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर’ को रिलीज हुए दो साल हो चुके हैं। दूसरी एनिवर्सरी पर अभिनेता भावुक हुए और सीरीज को ‘लोगों के दिलों में जगह बनाने’ वाली बताया। इसके साथ ही उन्होंने एमी अवॉर्ड में नॉमिनेशन मिलने पर आभार भी जताया।

अभिनेता ने खुशी का इजहार इंस्टाग्राम के जरिए किया। उन्होंने कोलाज पिक्चर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर शेयर करते हुए लिखा, “‘द नाइट मैनेजर’ के दो साल पूरे- एक ऐसा सफर जिसने सीमाओं को लांघा, एक दिलचस्प कहानी सुनाई और इतने सारे लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई।”

अभिनेता ने सीरीज की तारीफ करने के साथ ही एमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “अविश्वसनीय टीम, हमारे दर्शकों से मिले प्यार और एमी नॉमिनेशन के लिए आभारी हूं। यह हमेशा खास रहेगा!”

सीरीज को एमी अवार्ड्स 2024 में बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। हालांकि भारत की ओर से एकमात्र नॉमिनेट वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' की झोली में वह अवॉर्ड नहीं आ सका। अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर और शोभिता धुलिपाला स्टारर इस सीरीज को बेस्ट ड्रामा सीरीज कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था। इस कैटेगरी में विदेशी सीरीज 'लेस गौटेस डे डियू' को पुरस्कार मिला।

Advertisement

साल 2023 में रिलीज हुई वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' का निर्देशन प्रियंका घोष और संदीप मोदी ने संयुक्त रूप से किया था। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई सीरीज में अनिल कपूर, आदित्य रॉय कपूर, शोभिता धुलिपाला के साथ तिलोत्तमा शोम अहम भूमिका में हैं।

सीरीज का 'द नाइट मैनेजर सीजन-2' भी 2023 में रिलीज किया गया था।

Advertisement

अनिल कपूर के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म ‘सूबेदार’ का शेड्यूल पूरा कर लिया है। इसमें वह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और निर्माण विक्रम मल्होत्रा, अनिल कपूर और त्रिवेणी ने किया है। फिल्म का प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होगा।

'सूबेदार' के साथ अभिनेता के पास 'वॉर 2' समेत कई और फिल्में हैं। इसमें वह बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और 'आरआरआर' फेम एनटीआर जूनियर के साथ पर्दे पर नजर आएंगे। अनिल के पास 'अल्फा' भी है। 'अल्फा' में उनके साथ आलिया भट्ट और अभिनेत्री शरवरी वाघ हैं।

ये भी पढे़ंः Ileana D'Cruz: दूसरी बार मां बनने वाली हैं इलियाना? अफवाहों के बीच शेयर की ऐसी फोटो, फैंस देने लगे बधाई

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 16 February 2025 at 14:57 IST