अपडेटेड 31 January 2026 at 14:50 IST
Border 2 Worldwide BO Collection Day 8: थमने का नाम नहीं ले रही सनी देओल की 'बॉर्डर 2', आठ दिनों में पार किया 320 करोड़ रुपये का आंकड़ा
Border 2 Box Office Collection Day 8 Worldwide: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 की कमाई तो थमने का नाम ही नहीं ले रही है। इस फिल्म ने सिर्फ 8 दिनों में ही वर्ल्डवाइड 320 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।
Border 2 Worldwide BO Collection Day 8: सनी देओल की फिल्म बॉर्डर 2 ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाल दिखा रही है। सालों के इंतजार के बाद बड़े पर्दे पर लौटने के बाद इस फिल्म ने दर्शकों को ही नहीं बल्कि स्टार्स के भी दिल जीतने में कामयाब रही है। इसके साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाकर रखी है। रणवीर सिंह की धुरंधर और अब रानी मुखर्जी की मर्दानी से टक्कर के बावजूद बॉर्डर 2 की रफ्तार थमती नजर नहीं आ रही है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म ने अब तक टोटल कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।
बॉर्डर 2 ने बढ़ाया दर्शकों का क्रेज
बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। फिल्म में देशभक्ति, इमोशन और एक्शन का ऐसा मेल देखने को मिला है, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा है। यही वजह है कि ओपनिंग वीकेंड के बाद भले ही कमाई में हल्की गिरावट आई हो, लेकिन फिल्म ने पहले हफ्ते में ही दुनिया भर में 320 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
8 दिनों में वर्ल्डवाइड कितनी कमाई
बॉर्डर 2 को रिलीज के साथ ही रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर से कड़ी टक्कर मिली थी। वहीं, दूसरे हफ्ते की शुरुआत में रानी मुखर्जी की मर्दानी भी सिनेमाघरों में आ गई है। इसका असर कलेक्शन पर थोड़ा बहुत जरूर पड़ा है। इसके बावजूद फिल्म ने विदेशों में शानदार प्रदर्शन किया है। रिलीज के 8 दिनों में बॉर्डर 2 ने ओवरसीज मार्केट से करीब 41 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 322.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। मौजूदा रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि यह फिल्म दूसरे वीकेंड तक 350 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो सकती है।
भारत में 8वें दिन भी बनी रही पकड़
अगर इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो बॉर्डर 2 ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये के साथ शानदार ओपनिंग की थी। इसके बाद वीकेंड पर फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला था। दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन फिल्म ने करीब 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार इसके साथ ही भारत में बॉर्डर 2 का कुल नेट कलेक्शन 235 करोड़ रुपये हो गया है।
अब तक का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉर्डर 2 ने पहले दिन 30 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 54.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। चौथे दिन फिल्म ने 59 करोड़ रुपये जुटाए, जबकि पांचवें दिन कलेक्शन 20 करोड़ रुपये रहा। छठे दिन फिल्म ने 13 करोड़ रुपये और सातवें दिन 11.25 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, आठवें दिन 10.75 करोड़ रुपये के साथ फिल्म का कुल भारतीय नेट कलेक्शन 235 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बड़ी फिल्मों की सिनेमाघरों में मौजूदगी के वाबजूद अभी भी फिल्म की लगातार कमाई जारी है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 31 January 2026 at 14:50 IST