अपडेटेड 31 January 2026 at 12:06 IST

KSBKBT2 Upcoming Twist: रणविजय से पीछा छुड़ाने के लिए परी करेगी तीसरी शादी, मिहिर के एक्सीडेंट से टूट जाएगी तुलसी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist: टीवी शो अनुपमा में आए दिन ट्विस्ट्स पर ट्विस्ट्स देखने को मिल रहे हैं। आने वाले एपिसोड में परी की तीसरी शादी करने के बारे में सोचती है। वहीं मिहिर का एक्सीडेंट हो जाएगा जिससे तुलसी पूरी तरह से टूट जाती है।

Follow : Google News Icon  
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist | Image: instagram

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Upcoming Twist: 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' के आने वाले एपिसोड्स दर्शकों को इमोशन और ड्रामे के जबरदस्त रोलरकोस्टर पर ले जाने वाले हैं। तुलसी, मिहिर और परी की जिंदगी एक बार फिर बड़े तूफान से गुजरने वाली है। एक तरफ जहां रणविजय की चालें और खतरनाक होती जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ मिहिर की हालत देखकर तुलसी खुद को संभाल नहीं पाएगी। आइए आपको बताते हैं कि आने वाले एपिसोड्स में कौन-कौन से ट्विस्ट्स देखने को मिलने वाले हैं।

रणविजय की नई साजिश से फिर परेशान होगी परी

कोर्ट केस खत्म होने के बाद परी को लगा था कि अब वह रणविजय से आजादी की सांस ले पाएगी, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती है। कस्टडी मिलते ही रणविजय का असली चेहरा सामने आ जाता है। वह अपनी बेटी गरिमा को ढाल बनाकर परी को मेंटली परेशान करने की कोशिश करने लगता है। हालात ऐसे बन जाते हैं कि परी मजबूरी में रणविजय के साथ शांंति निकेतन में ही रहने का फैसला करती है।

तुलसी ने दिया परी का पूरा साथ

इस मुश्किल दौर में तुलसी परी के साथ खड़ी होती है। पहली बार परी का दिल सच में पिघलता है और वह तुलसी को अपनी सगी मां मानने लगती है। तुलसी के लिए भी यह पल काफी इमोशनल होता है क्योंकि लंबे समय से परी उसे गलत ही समझती आई है। मिहिर भी तुलसी पर फिर से भरोसा जताने की कोशिश करता है, लेकिन पुराने जख्म दोनों के रिश्ते के बीच दीवार अभी भी बने हुए हैं।

परी तीसरी शादी करने का करेगी फैसला

अपनी बेटी गरिमा के लिए परी रणविजय के जुल्म सहने को मजबूर हो जाती है। तलाक के बाद भी रणविजय उसका पीछा नहीं छोड़ता है। ऐसे में खबर है कि रणविजय से हमेशा के लिए छुटकारा पाने के लिए परी अपने पहले पति अजय के साथ तीसरी बार शादी करने का फैसला ले सकती है। जैसे ही रणविजय को इस बात की भनक लगती है, वह बुरी तरह बौखला जाता है और हालात और बिगड़ने लगते हैं।

Advertisement

शराब के नशे में मिहिर का भयानक एक्सीडेंट

इधर मिहिर को पता चलता है कि उसकी कंपनी बिकने वाली है। वह लगातार तनाव और अकेलेपन के बीच खुद को संभाल नहीं पाता है और शराब पीने लगता है। इसी हालत में मिहिर का भयानक एक्सीडेंट हो जाता है। जैसे ही तुलसी को यह खबर मिलती है, वह तुरंत अस्पताल पहुंचती है। मिहिर की हालत देखकर तुलसी पूरी तरह टूट जाती है और अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाती है। अस्पताल में नॉयना भी पहुंचकर अलग ड्रामा शुरू कर देती है। लेकिन तुलसी एक बार फिर मिहिर की ढाल बनकर खड़ी होती है। वह मदद के लिए बापजी के पास जाती है और सारी सच्चाई उनके सामने रख देती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह सच तुलसी और मिहिर के रिश्ते को नई दिशा देगा या कहानी में कोई और बड़ा तूफान आने वाला है।

यह भी पढ़ें: प्रभास की फ्लॉप फिल्मों में शामिल ‘द राजा साब’, एक महीने में OTT रिलीज

Advertisement

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 January 2026 at 12:06 IST