अपडेटेड 27 January 2026 at 14:59 IST
Border 2 vs Dhurandhar Box Office Collection: 4 दिनों में ही 'बॉर्डर 2' ने धुरंधर को दे दी पटखनी, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सनी देओल का दबदबा
Border 2 vs Dhurandhar Box Office Collection: चार दिनों के कलेक्शन में ही बॉर्डर 2 ने रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर को पटखनी दे दी है। सनी देओल की इस फिल्म का दबदबा लगातार जारी है।
Border 2 vs Dhurandhar Box Office Collection: हाल ही में रिलीज हुई सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही जबरदस्त हलचल मचा दी है। फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में ऐसी कमाई कर डाली है, जिसने रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना स्टारर ब्लॉकबस्टर ‘धुरंधर’ को भी पीछे छोड़ दिया है। मजबूत ओपनिंग और छुट्टी के फायदे के साथ ‘बॉर्डर 2’ ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इसके साथ ही सिर्फ चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 200 करोड़ के करीब पहुंच गया है।
पहले चार दिनों में ‘धुरंधर’ से आगे निकली ‘बॉर्डर 2’
‘धुरंधर’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद बॉक्स ऑफिस पर अब ‘बॉर्डर 2’ का तूफान देखने को मिल रहा है। फिल्म ने 30 करोड़ रुपये की दमदार ओपनिंग के साथ अपने सफर की शुरुआत की थी। इसके बाद वीकेंड और रिपब्लिक डे की छुट्टी ने फिल्म की कमाई को जबरदस्त रफ्तार दे दी। अगर दोनों फिल्मों के पहले चार दिनों के कलेक्शन की तुलना करें, तो सनी देओल का स्टारडम साफ तौर पर भारी पड़ता नजर आता है। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ ने अपने पहले सोमवार को 59 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं ‘धुरंधर’ नॉन-हॉलिडे सोमवार को 23.25 करोड़ रुपये की ही कमाई कर पाई थी।
धुरंधरका चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन: 28 करोड़
दूसरा दिन: 32 करोड़
तीसरा दिन: 43 करोड़
चौथा दिन: 23.25 करोड़
कुल: 126.5 करोड़
बॉर्डर 2 का चार दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहला दिन: 30 करोड़
दूसरा दिन: 36.5 करोड़
तीसरा दिन: 54 करोड़
चौथा दिन: 59 करोड़
कुल: 180 करोड़
धुरंधर का बॉक्स ऑफिस सफर
5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई ‘धुरंधर’ ने अपने पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था। फिल्म ने भारत में 52 दिनों में 833 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जबकि वर्ल्डवाइड इसका आंकड़ा 1300 करोड़ रुपये के करीब पहुंच गया है।
बॉर्डर 2 को से मिल रहा जबरदस्त रिस्पॉन्स
दूसरी ओर, ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे दमदार स्टार्स नजर आए हैं। 30 करोड़ से ओपनिंग करके सभी स्टार्स क सभी कलाकारों की पिछली फिल्मों से बड़ी मानी जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म का बजट करीब 275 करोड़ रुपये है और ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यह भारत में 600 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर सकती है। साल 1997 में आई ‘बॉर्डर’ के बाद अब ये फिल्म भी दर्शकों का दिल जीतती नजर आ रही है। वॉर बेस्ड कहानी, देशभक्ति का जज्बा और दमदार परफॉर्मेंस की वजह से फिल्म को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिल रहा है।
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 27 January 2026 at 14:59 IST