अपडेटेड 27 January 2026 at 13:38 IST

Dhamaal 4 Release Date Changed: अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म की बदली तारीख, जानिए कब आएगी फिल्म

Dhamaal 4 Release Date Changed: अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म की तारीख बदल गई है। जानिए कब रिलीज हुई थी फिल्म।

Follow : Google News Icon  
dhamaal 4 release date
dhamaal 4 release date | Image: instagram

Dhamaal 4 Release Date: अजय देवगन की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘धमाल’ का चौथा पार्ट को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। इसी बीच फिल्म को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। पहले जहां ‘धमाल 4’ को जून में रिलीज किया जाना था, वहीं अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट में बदलाव कर दिया है। नई तारीख के ऐलान के बाद दर्शकों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। आइए आपको बताते हैं कि इस फिल्म की नई रिलीज डेट क्या है।

अब कब रिलीज होगी ‘धमाल 4’?

टी-सीरीज ने 17 जनवरी को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए जानकारी दी थी कि ‘धमाल 4’ 12 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। पोस्ट के बाद से ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं। 27 जनवरी को मेकर्स ने फिल्म की नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। अब ‘धमाल 4’ 3 जुलाई को दुनियाभर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी। मेकर्स के मुताबिक, फिल्म की रिलीज के लिए एक शुभ दिन चुना गया है।

फिल्म में नजर आएंगे ये 11 बड़े कलाकार

इस कॉमेडी एंटरटेनर में अजय देवगन के अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी, संजय मिश्रा और जावेद जाफरी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इनके साथ ईशा गुप्ता, संजीदा शेख, अंजलि आनंद, उपेंद्र लिमये, विजय पाटकर और रवि किशन भी फिल्म का हिस्सा हैं। मजबूत स्टारकास्ट को देखते हुए फिल्म से बड़ी उम्मीदें की जा रही हैं।

कैसा रहा ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी का बॉक्स ऑफिस सफर?

साल 2007 में रिलीज हुई ‘धमाल’ को 17 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 51.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद साल 2011 में आई ‘डबल धमाल’ 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म ने दुनियाभर में करीब 71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। साल 2019 में रिलीज हुई ‘टोटल धमाल’ फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी। 110 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 232.18 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी।

Advertisement

यह भी पढ़ें: क्या शैंपू में कॉफी मिलाने से सच में रुकता है बालों का झड़ना? जानिए

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 27 January 2026 at 13:38 IST