अपडेटेड 22 January 2026 at 19:38 IST
Border 2: INS विक्रांत पर सनी देओल ने भारतीय नौसेना को किया सैल्यूट, बोले– ये पल जिंदगी भर याद रहेगा
Border 2: सनी देओल ने INS विक्रांत पर पहुंचकर भारतीय नौसेना को सैल्यूट किया। इस खास मौके को यादगार बताते हुए सनी देओल ने कहा कि यह अनुभव उनकी जिंदगी के सबसे गर्व भरे पलों में से एक रहेगा।
Border 2: बॉलीवुड के 'एक्शन किंग' सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर चर्चा के केंद्र में हैं। फिल्म की रिलीज में अब बस कुछ ही समय शेष है, ऐसे में प्रमोशन का सिलसिला भी युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में सनी देओल ने भारतीय नौसेना के गौरव, विमानवाहक पोत INS विक्रांत का दौरा किया। इस यात्रा की झलकियां उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जो तेजी से वायरल हो रही हैं।
देशभक्ति के रंग में डूबी ‘बॉर्डर 2’ की टीम
गुरुवार को सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस यादगार दौरे की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों में केवल सनी ही नहीं, बल्कि ‘बॉर्डर 2’ की पूरी रॉकस्टार टीम नजर आई। उनके साथ मशहूर संगीतकार अनु मलिक, दिग्गज गायक सोनू निगम और फिल्म के निर्माता भी मौजूद थे।
INS विक्रांत पर सनी देओल ने न केवल नौसेना के अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की, बल्कि उनके साहस की सराहना करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया। तस्वीरों में टीम का जोश और जवानों के प्रति सम्मान साफ झलक रहा है।
सनी देओल का भावुक संदेश: 'INS विक्रांत ने मुझे बदल दिया'
इस दौरे से सनी देओल काफी प्रभावित नजर आए। उन्होंने एक भावुक नोट लिखते हुए अपनी भावनाओं को व्यक्त किया-'कुछ जगहें आपको सिर्फ घेरती नहीं हैं, बल्कि आपको भीतर से बदल देती हैं। INS विक्रांत पर बिताए समय ने मुझे गर्व, ताकत और अटूट हिम्मत से भर दिया है। यह एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं जीवनभर संजो कर रखूंगा। हमारी नौसेना और उन जवानों को मेरा सलाम, जो दिन-रात हमारी मातृभूमि की रक्षा में तैनात हैं। जय हिंद!'
INS विक्रांत है भारत की समुद्री शक्ति का प्रतीक
आपको बता दें कि INS विक्रांत भारत का पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत है, जो रक्षा क्षेत्र में 'आत्मनिर्भर भारत' की एक बड़ी मिसाल है। इसे 2 सितंबर 2022 को नौसेना में शामिल किया गया था। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा निर्मित यह पोत 1961 के ऐतिहासिक INS विक्रांत के नाम पर रखा गया है, जिसने 1971 के युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी।
ये भी पढ़ें - Chukandar Ka Halwa Recipe: चुकंदर का हलवा स्वाद और सेहत के लिए एकदम लाजवाब, अभी नोट करें रेसिपी
गणतंत्र दिवस पर 'बॉर्डर 2' का धमाका
जेपी दत्ता की कालजयी फिल्म 'बॉर्डर' के करीब तीन दशक बाद इसका सीक्वल पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 22 January 2026 at 19:38 IST