अपडेटेड 8 January 2026 at 23:29 IST

Border 2: 'धुरंधर' और 'इक्कीस' को पछाड़कर 'बॉर्डर 2' के गाने ने मारी बाजी, ऑरमैक्स की लिस्ट में बना नंबर 1

Border 2: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' और धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म 'इक्कीस' को 'बॉर्डर 2' के गाने ने पछाड़ दिया है। ऑरमैक्स की लिस्ट सामने आई है, जिसमें ये गाना नंबर वन पर आ गया है।

Follow :  
×

Share


Border 2 | Image: X

Border 2: बॉलीवुड में फिल्मों के साथ-साथ उनके गानों का क्रेज भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हर हफ्ते यूट्यूब पर कौन सा गाना दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है, इसकी लिस्ट को ऑरमैक्स मीडिया की रिपोर्ट में झलक देखने को मिलती है। 7 जनवरी की टॉप 5 गानों की लिस्ट सामने आ चुकी है, जिसमें अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2'का गाना घर कब आओगे पहले ही हफ्ते में नंबर वन बनकर उभरा है। आइए आपको बताते हैं कि कौन से नंबर पर रहा कौन सा गाना।

'घर कब आओगे' ने मारी बाजी

ऑरमैक्स मीडिया द्वारा जारी की गई टॉप 5 यूट्यूब सॉन्ग्स की लिस्ट में चार गाने पिछले साल रिलीज हुई फिल्मों के हैं, जबकि एक गाना आने वाली फिल्म से जुड़ा है। यही वजह है कि 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' सबसे ज्यादा चर्चा में है। सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म 'बॉर्डर 2', 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का देशभक्ति से भरा हुआ गाना 'घर कब आओगे' हाल ही में लॉन्च किया गया है। रिलीज के महज 5 दिनों में इस गाने को यूट्यूब पर 42 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसी के साथ यह गाना नंबर 1 की पोजिशन पर पहुंच गया है। इस गाने ने कई बड़े और ट्रेंडिंग गानों को पछाड़ दिया है।

'लूट ले गया'

रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। इस फिल्म का गाना 'लूट ले गया' दर्शकों के बीच खासा पसंद किया जा रहा है। अक्षय खन्ना और रणवीर सिंह पर फिल्म में बनाया गया यह गाना अब तक यूट्यूब पर 52 मिलियन व्यूज से ज्यादा हासिल कर चुका है।

'नाल नचना'

'धुरंधर' फिल्म का दूसरा गाना 'नाल नचना' भी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गया है। इस गाने में सारा अर्जुन का डांस लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गाने को अब तक 9.17 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

'सजदा'

अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की फिल्म 'इक्कीस' के गाने 'सजदा' ने भी यूट्यूब पर अच्छी पकड़ बनाई है। फिल्म में धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर दर्शक भावुक हो गए थे। इस गाने को अब तक 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

'रंभा हो'

'धुरंधर' का एक और गाना 'रंभा हो' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस गाने पर बड़ी संख्या में रील्स बनाई जा रही हैं। रणवीर सिंह के दमदार लुक ने गाने को और खास बना दिया है। यूट्यूब पर इस गाने को 1.23 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

यह भी पढ़ें: आलू-प्याज से हटकर ट्राई करें गरमा-गरम बथुआ के पकौड़े, तैयार करें रेसिपी

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 8 January 2026 at 23:29 IST