अपडेटेड 29 January 2026 at 22:42 IST
Border 2: सांतवें दिन भी 'बॉर्डर 2' की कमाई में गिरावट, रणवीर सिंह की 'धुरंधर' से पिछड़ी, एक हफ्ते में कुल इतना किया कलेक्शन
Border 2 Box Office Collection: बॉर्डर 2 का एक हफ्ता पूरा हो गया है। फिल्म ने शुरुआती चार दिन तो बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, लेकिन पांचवें दिन से इसके कलेक्शन में गिरावट आती दिखी। जानिए सांतवें दिन कैसा रहा बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का हाल...
Border 2 Box Office Collection Day 7: सनी देओल की वॉर ड्रामा फिल्म 'बॉर्डर 2' को रिलीज हुए एक हफ्ता पूरा हो चुका है। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही थी। हालांकि वर्किंग डे पर इसकी रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ी है, तब भी फिल्म अच्छा खासा कलेक्शन करती नजर आ रही है। आइए जानते हैं 7वें दिन कैसा रहा 'बॉर्डर 2' का बॉक्स ऑफिस पर हाल?
'बॉर्डर 2' ने पहले तीन दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं, 5 दिनों में फिल्म ने 200 करोड़ के आंकड़े को भी छू लिया। हालांकि पिछले 3 दिनों से वर्किंग डे के चलते इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली।
कैसा रहा 7वें दिन फिल्म का हाल?
'बॉर्डर 2' ने पहले छह दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कुल 213 करोड़ का कारोबार किया था। अब फिल्म के सातवें दिन यानी गुरुवार (29 जनवरी) की कमाई का आंकड़ा भी सामने आ गया है। फिल्म का प्रदर्शन ठीक ठाक रहा।
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, ‘बॉर्डर 2’ ने अपने रिलीज के 7वें दिन सभी भाषाओं में मिलाकर 11.25 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिलहाल ये अनुमानित आंकड़ा है, जिसमें बदलाव संभव है। सात दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन 224.25 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ के पार पहुंच गया।
शुरुआती दिनों के मुकाबले ‘बॉर्डर 2’ की कमाई पिछले तीन दिनों से गिरती नजर आ रही है। 23 जनवरी को फिल्म ने ने 30 करोड़ के साथ बॉक्स ऑफिस पर अपना खाता खोला था। दूसरे दिन 'बॉर्डर 2' ने 36.5 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। इसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने 54.5 करोड़, चौथा दिन 59 करोड़, पांचवें दिन 20 करोड़ और छठे दिन 13 करोड़ कमाए हैं।
सांतवें दिन 'धुरंधर' से पिछड़ी, लेकिन…
अब फिल्म रणवीर सिंह की धुरंधर से भी पिछड़ती नजर आ रही है। पांचवें, छठे और सातवें दिन का ‘बॉर्डर 2’ का कलेक्शन ‘धुरंधर’ से कम रहा है। ‘धुरंधर’ ने तीनों दिन 27 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जबकि 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन इससे कम रहा। हालांकि पूरे वीक के कलेक्शन को देखें तो इसमें 'बॉर्डर 2' बाजी मार ले गई। क्योंकि एक हफ्ते के कुल कलेक्शन में ‘बॉर्डर 2’ (219.79) ‘धुरंधर’ (207.25) से आगे है।
वीकेंड से मेकर्स को होंगी उम्मीदें
हालांकि वीकेंड और रिपब्लिक डे की छुट्टी खत्म होने के बाद भले ही 'बॉर्डर 2' की कमाई में गिरावट आई हो, लेकिन मेकर्स को इसके दूसरे हफ्ते से काफी उम्मीदें होंगी। वैसे 'बॉर्डर 2' को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’ शुक्रवार (30 जनवरी) को रिलीज होने जा रही है। तब भी वीकेंड पर 'बॉर्डर 2' के फिर से धमाल मचाने के आसार हैं।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2026 at 22:42 IST