अपडेटेड 26 January 2026 at 11:12 IST

Border 2 Records: 'बॉर्डर 2' सनी देओल से वरुण धवन तक के करियर में बनी मील का पत्थर; 'दंगल', 'KGF 2' समेत कई फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर

Border 2 Records: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 उनके करियर में मील का पत्थर साबित हो रही है। इस फिल्म ने 'दंगल' से लेकर 'केजीएफ' तक के रिकॉर्ड्स तोड़ रही है।

Follow :  
×

Share


Border 2 Records | Image: X

Border 2 Records: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी की वॉर ड्रामा फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त उछाल दिखाया और देखते ही देखते 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है। अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म न सिर्फ दर्शकों की पसंद बन चुकी है, बल्कि कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने सिर्फ तीन दिनों की कमाई में  ही कौन-कौन सी फिल्मों के कितने रिकॉर्ड्स तोड़े हैं।

तीसरे दिन बॉर्डर 2 का शानदार कलेक्शन

बॉर्डर 2 को रिलीज के पहले दिन से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, जहां फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ और दूसरे दिन 36.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं तीसरे दिन इसने 54.5 करोड़ रुपये का धमाकेदार कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, तीन दिनों में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 121 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।


सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

महज तीन दिनों में ही बॉर्डर 2 सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने जाट और गदर एक प्रेम कथा जैसी सुपरहिट फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। बॉर्डर 2 फिल्म सनी देओल के करियर में एक और बड़ा माइलस्टोन साबित हो रही है।

वरुण धवन की 6 फिल्मों को छोड़ा पीछे

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर बॉर्डर 2 ने सिर्फ तीन दिनों में वरुण धवन की 6 फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इनमें 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'सुई धागा', 'जुगजुग जियो', 'कलंक', 'ABCD 2' और 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' शामिल हैं। इसी के साथ बॉर्डर 2 वरुण धवन के करियर की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।


2025 की कई फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड पर टूटे रिकॉर्ड

बॉर्डर 2 ने साल 2025 में रिलीज हुई कई बड़ी फिल्मों के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस लिस्ट में 'धुरंधर', 'थामा', 'हाउसफुल 5', 'सिकंदर' और 'सैयारा' जैसी फिल्में शामिल हैं। ओपनिंग वीकेंड पर बॉर्डर 2 की परफॉर्मेंस ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।

ओपनिंग वीकेंड पर 18वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

बॉर्डर 2 अब बॉलीवुड की ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 18वीं फिल्म बन चुकी है। इस दौरान फिल्म ने दंगल जैसी ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर को भी पीछे छोड़ दिया है।

तीसरे दिन टूटे कई और ब्लॉकबस्टर रिकॉर्ड

तीसरे दिन की कमाई के मामले में भी बॉर्डर 2 ने कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। इस लिस्ट में 'दंगल', 'बाहुबली 2', 'धुरंधर', 'आरआरआर', 'केजीएफ 2' और 'गदर 2' जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। संडे की इस जबरदस्त ग्रोथ ने साफ कर दिया है कि बॉर्डर 2 लंबी रेस की खिलाड़ी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: ‘बॉर्डर 2’ बनी सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 26 January 2026 at 11:12 IST