अपडेटेड 24 January 2026 at 08:03 IST
Border 2 Opening Collection: सनी देओल–वरुण धवन की फिल्म ने ओपनिंग डे पर रचा इतिहास, बनी 2026 की पहली सुपरहिट
Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म बॉर्डर 2 ने पहले दिन कमाई करके इतिहास रच दिया है। यह फिल्म ओपनिंग डे पर ही साल 2026 की सुपरहिट बनने की तरफ बढ़ रही है।
Border 2 Box Office Collection Day 1: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म बॉर्डर 2 लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज के साथ ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत कर ली है। पहले ही दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई कर साल 2026 की पहली सुपरहिट फिल्म का तमगा अपने नाम कर लिया है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक स्टारकास्ट की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन किया है।
पहले दिन बॉर्डर 2 की तगड़ी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने ओपनिंग डे पर करीब 30 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है। दिन के शुरुआती घंटों में फिल्म का कलेक्शन धीमा जरूर रहा, लेकिन जैसे-जैसे शाम और रात के शो बढ़े, वैसे-वैसे कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। शाम तक जहां फिल्म का कलेक्शन 17 करोड़ रुपये के आसपास था, वहीं देर रात तक यह आंकड़ा 30 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म की हिंदी ऑक्यूपेंसी पहले दिन 32.10 प्रतिशत दर्ज की गई। शोज की बात करें तो सुबह के शो में 19.46 प्रतिशत, दोपहर में 26.33 प्रतिशत, शाम के शो में 34.55 प्रतिशत और रात के शो में सबसे ज्यादा 48.06 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखने को मिली। यही वजह रही कि रात के समय फिल्म की कमाई में तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
देशभक्ति के रंग में रंगे थिएटर्स
फिल्म बॉर्डर 2 रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच खास जगह बना चुकी थी। फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा था। 26 जनवरी के आसपास रिलीज हुई इस फिल्म ने सिनेमाघरों को देशभक्ति के रंग में रंग दिया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की कहानी, डायलॉग्स और इमोशनल सीन्स की जमकर चर्चा कर रहे हैं।
स्टारकास्ट की स्टारकास्ट को मिल रही तारीफ
फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आए हैं। इसके अलावा सोनम बाजवा, आन्या सिंह, मेधा राणा और मोना सिंह ने भी फिल्म में मजबूत किरदार निभाए हैं। दर्शकों को खास तौर पर सनी देओल की दमदार मौजूदगी और वरुण धवन की परफॉर्मेंस काफी पसंद आ रही है।
बॉर्डर की विरासत को आगे बढ़ाती बॉर्डर 2
बॉर्डर 2 साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है। बॉर्डर को आज भी देशभक्ति फिल्मों में एक खास मुकाम हासिल है। अब बॉर्डर 2 भी उसी राह पर चलती नजर आ रही है और पहले दिन की कमाई ने साफ कर दिया है कि आने वाले दिनों में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर और बड़े रिकॉर्ड बना सकती है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड का ये शहर बना बॉर्डर 2 का 'पाकिस्तान'
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 07:57 IST