अपडेटेड 13 December 2025 at 18:18 IST

Dhurandhar Cast Fees: 'धुरंधर' में किसे मिली कितनी फीस? रणवीर सिंह से अक्षय खन्ना तक स्टारकास्ट के पेमेंट का हुआ खुलासा

Dhurandhar Cast Fees: फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर तो कमाल दिखा रही है। इसी बीच आइए जानते हैं कि इस फिल्म की स्टारकास्ट में से किसने कितनी ली है फीस।

Follow :  
×

Share


Dhurandhar movie star cast fees | Image: instagram

Dhurandhar Cast Fees: आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी एक्शन स्पाई थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' ने रिलीज होते ही साल की बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म में रणवीर सिंह, आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दमदार स्टार्स नजर आ रहे हैं। फिल्म के शानदार कमाई और भारी बजट ने तो बॉक्स ऑफिस पर बाकी की फिल्मों को हिलाकर रख दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि 'धुरंधर' के कलाकारों को इस फिल्म के लिए कितनी फीस दी गई है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह ने 'धुरंधर' में एक सीक्रेट एजेंट की भूमिका निभाई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दमदार किरदार के लिए रणवीर सिंह को 30 से 50 करोड़ रुपये तक की फीस दी गई है। इससे पहले उन्हें फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के लिए 25 करोड़ रुपये मिले थे। करीब दो साल बाद रणवीर सिंह ने बड़े पर्दे पर वापसी की है।  

आर माधवन

कोविड के बाद हिंदी सिनेमा में आर माधवन लगातार सक्सेस कमा रहे हैं। 'धुरंधर' में एक्टर ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से प्रेरित किरदार निभा रहे हैं। इस अहम रोल के लिए माधवन को करीब 9 करोड़ रुपये की फीस दी गई है, जो फिल्म की स्टारकास्ट में दूसरी सबसे ज्यादा मानी जा रही है।

संजय दत्त

संजय दत्त अपनी दमदार स्क्रीन प्रेजेंस के लिए जाने जाते हैं। फिल्म 'धुरंधर' में भी उन्होंने काफी दमदार किरदार निभाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भूमिका के लिए संजय दत्त ने 8 से 10 करोड़ रुपये की फीस ली है।

अक्षय खन्ना की फीस

'धुरंधर' में अक्षय खन्ना की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। सबसे ज्यादा तो उनके द्वारा किया गया हुक स्टेप वायरल हो रहा है। एक्टर के डायलॉग्स को दर्शकों को खास पसंद आ रहे हैं। हाल ही में फिल्म 'छावा' में औरंगजेब की भूमिका से चर्चा में आए अक्षय खन्ना को इस फिल्म के लिए 1 से 3 करोड़ रुपये के बीच फीस दी गई है।

अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन

फिल्म में अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों कलाकारों को 'धुरंधर' के लिए 1-1 करोड़ रुपये की फीस दी गई है।

यह भी पढ़ें: मशहूर अभिनेता का घर में मिला शव, इंडस्ट्री में शोक की लहर

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 13 December 2025 at 18:18 IST