अपडेटेड 24 January 2026 at 17:19 IST
'KRK के पीछे पड़े हैं बॉलीवुड के बड़े सितारे, उन्हें फंसाया जा रहा', ओशिवारा फायरिंग मामले में एक्टर के वकील का बयान
KRK Arrest: ओशिवारा फायरिंग मामले में गिरफ्तार हुए एक्टर कमाल राशिद खान ने अपना जुर्म कबूल लिया है। इस बीच अब उनके वकील का बयान सामने आया, जिसमें उन्होंने कहा कि घटना से हमारा कोई लेना-देना नहीं है। KRK को फंसाया जा रहा है।
Kamaal R Khan Arrested: ओशिवारा फायरिंग केस में एक्टर कमाल राशिद खान (KRK) मुसीबत में फंस गए हैं। 18 जनवरी 2026 की इस घटना को लेकर मुंबई पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया। कोर्ट ने 27 जनवरी तक KRK को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म भी कबूल लिया। वहीं, मामले को लेकर अब केआरके के वकील बॉलीवुड पर बड़ा आरोप लगाया है।
फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है- वकील
एक्टर-प्रोड्यूसर कमाल आर खान के वकील नागेश मिश्रा ने कहा, "हमने कोर्ट में बताया है कि नालंदा बिल्डिंग और कमाल आर खान के बंगले के बीच 400 मीटर की दूरी है। पुलिस ने जो पिस्तौल जब्त की है, वो उनकी लाइसेंसी गन है, उसकी रेंज 20 मीटर से ज्यादा नहीं है। कमाल आर खान का फायरिंग की घटना से कोई लेना-देना नहीं है।"
उन्होंने कहा कि बॉलीवुड के बड़े-बड़े दिग्गज उनके पीछे पड़े हैं, जो चीजें हो रही हैं वो इसी का पार्ट है। मैं पुलिस पर कोई इल्जाम नहीं लगा रहा है। पुलिस अपना काम कर रही है, लेकिन उनको गुमराह करते उनको फंसाया गया है। कथित अपराध और आरोपी के बीच कोई संबंध नहीं है।"
क्या है पूरा मामला?
खबरों के अनुसार अंधेरी के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत पर 18 जनवरी की रात दो गोलियां चलाई गई थीं। नालंदा सोसाइटी से गोलियां बरामद हुई थी। एक दूसरी मंजिल से और दूसरी चौथी मंजिल से। एक फ्लैट लेखक-निर्देशक का है, और दूसरा मॉडल का। गोली चलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। गनीमत की बात ये रही कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
जांच के दौरान पुलिस ने सीन रिक्रिएट किया, तो उसमें चौंकाने वाली बात सामने आई। सूत्रों के अनुसार जिस दिशा से गोलियां चली थीं, वह कमाल आर खान के बंगले की ओर इशारा करती हैं। उनका बंगला इस सोसाइटी के बेहद करीब स्थित है।
KRK ने कबूल ली फायरिंग की बात- पुलिस
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि केआरके ने अपने बयान में फायरिंग की बात कबूल ली है और कहा है कि उन्होंने लाइसेंसी बंदूक का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने केआर की बंदूक जब्त कर ली गई है।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 24 January 2026 at 17:17 IST