अपडेटेड 5 May 2025 at 14:59 IST
इस डायरेक्टर पर फूटा इरफान के बेटे बाबिल खान का गुस्सा, बोले- उस रोल के लिए कलाई काट ली, दाढ़ी में कीड़े तक…
Babil Khan: बाबिल खान ने डायरेक्टर साई राजेश को करारा जवाब दिया है जिन्होंने एक्टर से इमोशनल वीडियो को लेकर माफी मांगने के लिए कहा था।
Babil Khan: एक्टर बाबिल खान इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं जिसमें वो रोते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री को ‘फेक और रूड’ बताते नजर आए थे। उन्होंने वीडियो में कुछ सितारों के नाम भी लिए। हालांकि, बाद में बाबिल ने क्लियर किया कि वो उन लोगों की तारीफ कर रहे थे। अब इससे निराश होकर डायरेक्टर साई राजेश (Sai Rajesh) ने सोशल मीडिया के जरिए नाराजगी जाहिर की है।
बाबिल ने उस वीडियो के वायरल होने के बाद अपना इंस्टा हैंडल डीएक्टिवेट कर दिया था। अब वो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी कर चुके हैं। उन्होंने साई राजेश के बयान पर भी करारा जवाब दिया है। बाबिल कथित तौर पर साई राजेश के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बेबी’ के हिंदी रीमेक में काम कर रहे हैं।
बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर भड़के डायरेक्टर
तेलुगु फिल्म डायरेक्टर ने एक लंबा चौड़ा नोट लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि चुनिंदा लोगों के नाम लेकर बाबिल ने ये दिखाया है कि कैसे केवल उन्हीं ने एक्टर को सपोर्ट किया है, जबकि बाकी लोग नहीं कर रहे हैं।
उन्होंने बाबिल की टीम को संबोधित पोस्ट में लिखा- आप सच में हमें इतना भोला समझते हैं कि हम आराम से चले जाएंगे। ये किस तरह का एटिट्यूड है हमारे साथ। ऐसा लग रहा है कि केवल वो लोग इज्जत के हकदार हैं जिनके नाम वीडियो में लिए गए हैं और बाकी के लोग बेवकूफ हैं जो इतने समय से उनके साथ खड़े रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा- “अगर आप उन्हें केवल इसलिए अहमियत दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने आपको शाउटआउट दिया और हम बाकी लोगों को अनदेखा कर रहे हैं, तो हां, हम इस बात के लिए माफी के पात्र हैं कि चीजों को कैसे संभाला गया। मैं सच में एक घंटे पहले तक भी उनके साथ खड़ा होना चाहता था। लेकिन अगर आप हमें हल्के में ले रहे हैं, तो यह नहीं होगा। ये सहानुभूति का खेल अब हम पर काम नहीं करेगा। कम से कम एक सच्चे दिल से माफी मांगी जा सकती है। मांग लो और आगे बढ़ो।”
डायरेक्टर साई राजेश को बाबिल खान का करारा जवाब
साई राजेश के इस नोट ने अब कला फेम एक्टर का ध्यान खींच लिया है जिन्होंने कहा कि ये पोस्ट पढ़कर उनका दिल टूट गया। बाबिल ने कमेंट करते हुए लिखा- “आपने वाकई मेरा दिल तोड़ दिया। मैंने इतना किया उसके बाद भी। अपनी जिंदगी के दो साल और शरीर को इतना अत्याचार दिया ताकि मैं उस किरदार के साथ न्याय कर सकूं। अपना सबकुछ दे दिया, दो साल तक सारी चीजें ठुकरा दीं, 500 दिनों तक वो सब किया जो उन्हें चाहिए था”।
बाबिल ने बाद में एक और कमेंट किया और लिखा कि कैसे डायरेक्टर को खुश करने के लिए उन्होंने इतना दर्द सहा, गंदगी में रहे। किरदार की जरूरत के लिए उनकी दाढ़ी में कीड़े तक थे। आंसुओं को रोककर अपनी हंसी दी, रोल के लिए अपनी कलाई तक काट ली। बाबिल ने अंत में लिखा- ‘कोई बात नहीं, अलविदा। मेरा काम बोलेगा’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 May 2025 at 14:58 IST