अपडेटेड 4 September 2025 at 23:43 IST
Baaghi 4: एडवांस बुकिंग में अबतक कमाए इतने करोड़, क्या टाइगर श्रॉफ की फिल्म कर पाएगी 2025 की टॉप 10 में एंट्री?
Baaghi 4 Day 1 Prediction: ‘बागी’ फ्रैंचाइजी के पहले तीनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे हैं। ऐसे में फैंस को फिल्म ‘बागी 4’ से भी खासा उम्मीदें हैं।
Baaghi 4 Day 1 Prediction: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बागी 4’ कल यानि 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फ्रैंचाइजी के पहले तीनों पार्ट बॉक्स ऑफिस पर हिट रहे हैं। ऐसे में फैंस को इस फिल्म से भी खासा उम्मीदें हैं। चलिए जान लेते हैं कि एडवांस बुकिंग में ‘बागी 4’ का कैसा हाल है और पहले दिन वो कितने रुपये से ओपनिंग कर सकती है।
टाइगर ने इतने सालों में एक एक्शन स्टार के रूप में अपनी काबिलियत साबित की है और "बागी 2" और "वॉर" जैसी फिल्मों के जरिए बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता का परचम भी लहराया है। हैरतअंगेज स्टंट करना उनकी यूएसपी रही है। हालांकि, बीते कुछ समय से उनकी सभी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं।
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ करेगी धमाकेदार ओपनिंग?
Sacnilk ने टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ के अबतक की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट के आंकड़े साझा किए हैं। इनकी माने तो, फिल्म ने 9882 शो के लिए अबतक लाखों टिकट बेच डाले जिसके बाद उसने केवल एडवांस बुकिंग से अब तक लगभग 7.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। ट्रेड ऐनालिस्ट का अनुमान है कि ‘बागी 4’ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट में ओपनिंग कर सकती है यानि वो पहले दिन 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर सकती है।
सोशल मीडिया पर ‘बागी 4’ को लेकर अच्छा-खासा हाइप देखने के लिए मिल रहा है। फिल्म के ट्रेलर और गानों को कमाल का रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म के खतरनाक एक्शन सीन्स, खून-खराबा और मारधाड़ को देखते हुए सेंसर बोर्ड की तरफ से इसे ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है। युवाओं के बीच खासतौर पर 'बागी 4' के लिए जमकर क्रेज देखने के लिए मिल रहा है।
2025 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनर में शामिल होगी ‘बागी 4’?
ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए काफी सरप्राइज भरा रहा है। जिन फिल्मों से उम्मीद थीं, वो बुरी तरह फिसल गईं जबकि ‘सैयारा’ जैसी न्यूकमर्स की फिल्म सुपरहिट रही। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ फ्रैंचाइजी की लाज बचाने में कामयाब हो पाएगी। उससे पहले देख लेते हैं कि उसके 2025 की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनर में आने के कितने चांस हैं। यहां देखिए इस साल की अबतक की टॉप 10 बॉलीवुड ओपनर की लिस्ट-
- छावा (31 करोड़)
- वॉर 2 (29 करोड़)
- सिकंदर (26 करोड़)
- हाउसफुल 5 (24 करोड़)
- सैयारा (21.5 करोड़)
- रेड 2 (19.25 करोड़)
- स्काई फोर्स (12.25 करोड़)
- सितारें जमीन पर (10.6 करोड़)
- जाट (9.5 करोड़)
- केसरी 2 ( 7.75 करोड़)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 23:43 IST