
अपडेटेड 4 September 2025 at 19:38 IST
हूबहू स्मिता पाटिल जैसी… सुष्मिता सेन की बेटी का ट्रांसफॉर्मेशन देख फैंस हैरान, याद आई दिवंगत अदाकारा
Sushmita Sen Daughter Renee: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की बड़ी बेटी रेने सेन 26 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी लाडली को बर्थडे विश करते हुए उनकी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की जिन्हें देख फैंस को दिवंगत आइकॉनिक एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की याद आ गई।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने सालों पहले दो बेटियां गोद ली थीं जिनके नाम रेने और अलीसा है। उनकी बड़ी बेटी रेने ने हाल ही में अपना 26वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
Image: Sushmita Sen/Instagram
सुष्मिता सेन ने रेने के बर्थडे पर एक स्पेशल पोस्ट किया है जिसमें उनका एकदम अलग ही ट्रांसफॉर्मेशन देखने के लिए मिल रहा है। इन तस्वीरों में रेने काफी अलग और खूबसूरत लग रही हैं।
Image: Sushmita Sen/InstagramAdvertisement

इन्हें शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा- “उफ्फ। एटिट्यूड किसी से मुकाबला नहीं करता... वो अपनी ही राह पर चलता है! आई लव यू बर्थडे गर्ल”।
Image: instagram
पहली फोटो में रेने ने ब्लैक ड्रेस में किलर पोज दिया है जिसमें वो काफी गॉर्जियस लग रही हैं। कमाल की बात ये है कि इस फोटो को देखकर नेटिजंस को दिवंगत एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की याद आ गई है।
Image: instagramAdvertisement

सोशल मीडिया नेटिजंस का मानना है कि रेने सेन हूबहू स्मिता पाटिल जैसी दिखने लगी हैं। कुछ लोगों ने रेने को स्मिता की हमशक्ल भी बताया है।
Image: instagram
एक फैन ने ये भी लिखा है कि रेने बड़ी होकर एकदम अपनी मां सुष्मिता सेन और स्मिता पाटिल का मिश्रण लग रही हैं। आप भी रेने की ये फोटो देखेंगे, तो आपको भी लेट एक्ट्रेस की झलक उनमें दिखने लगेगी।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 September 2025 at 19:38 IST