अपडेटेड 5 March 2025 at 15:15 IST

'मेरे पति-बेटे को 150 लोगों ने घेरा, परेशान किया क्योंकि...', आयशा टाकिया ने निकाली भड़ास, लगाया बड़ा आरोप

Ayesha Takia Husband: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने पति फरहान आजमी को गोवा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले पर चुप्पी तोड़ दी है।

Ayesha Takia Husband Farhan Azmi | Image: X

Ayesha Takia Husband: बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने पति फरहान आजमी (Farhan Azmi)‌ को गोवा पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के मामले पर चुप्पी तोड़ दी है। गोवा पुलिस के इस एक्शन पर वॉन्टेड फेम एक्ट्रेस का गुस्सा फूट पड़ा है। उनका दावा है कि उनके पति और बेटे को गोवा के लोगों ने घेर लिया था और बुली किया।

बता दें कि समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी को गोवा पुलिस ने हिरासत में ले लिया था। उनके ऊपर न्यूटन सुपर मार्केट कैंडोलिम में दो स्थानीय लोगों के साथ झगड़ा और मारपीट करने का आरोप लगा था। बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

पति फरहान आजमी को हिरासत में लिए जाने पर आयशा

आयशा टाकिया एक के बाद एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए इस मामले पर कड़ा रिएक्शन दे रही हैं। उन्होंने लिखा कि कैसे ये उनके परिवार के लिए भयावह रात थी। उनका दावा है कि उनके पति और बेटे को बुरी तरह से धमकाया गया। वो अपनी जान के लिए डरे हुए थे क्योंकि गोवा के लोकल गुंडों ने उन पर हमला कर दिया था। आयशा ने कहा कि लगभग 150 लोगों की बड़ी भीड़ ने उनके पति और बेटे को घेर लिया था जिन्होंने पुलिस संग भी मारपीट की।

एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि फरहान ने अपनी सुरक्षा के लिए पुलिस को बुलाया था लेकिन उनके खिलाफ ही FIR दर्ज कर दी गई। उनका कहना है- "गोवा में महाराष्ट्र के प्रति नफरत बहुत बढ़ गई है। वहां के लोग बार-बार फरहान और मेरे बेटे को महाराष्ट्र से होने और बड़ी कार रखने के लिए कोसते रहे”। 

आयशा टाकिया का दावा है कि उनके पास सीसीटीवी फुटेज के अलावा काफी सारे वीडियो एविडेंस है जो सारा सच सामने लाकर रख देंगे

फरहान आजमी को क्यों हिरासत में लिया गया?

सामने आई जानकारी की माने तो, ये पूरा झगड़ा वाहन को गलत तरीके से चलाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने मामले पर बात करते हुए बताया कि फरहान आजमी मर्सिडीज एसयूवी में जा रहे थे। जैसे ही वे सुपरमार्केट के पास मुड़े, तो उनके पीछे एक गाड़ी में सवार दो स्थानीय लोगों ने उनसे बहसबाजी शुरू कर दी। उनका कहना था कि आजमी की कार ने लेन बदलते समय बिना इंडिकेटर का इस्तेमाल किए मोड़ लिया। इसी चीज को लेकर झगड़ा शुरू हो गया और विवाद मारपीट तक आ पहुंचा।

पब्लिक प्लेस में शांति भंग करने के आरोप में कैलंगुट पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हो गया है। बीएनएसएस की धारा 35 के तहत नोटिस जारी करने के बाद चारों को कुछ देर बाद ही रिहा कर दिया गया।

ये भी पढ़ेंः औरंगजेब की तारीफ कर पहले अबू आजमी घिरे, फिर विधानसभा से निष्कासित... तो बेटे फरहान को गोवा पुलिस ने क्यों लिया हिरासत में?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 5 March 2025 at 15:15 IST