अपडेटेड 25 January 2025 at 21:13 IST

एक्टिंग कर रहे सैफ अली खान? अटैक पर उठे सवाल तो ऑटो ड्राइवर ने बताया सच, कहा- जब मैंने उन्हें देखा तब...

ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, “जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था।”

ऑटो ड्राइवर भजन सिंह | Image: PTI, X

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर हुए हमले के महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे और शिवसेना नेता संजय निरुपम ने एक्टर की चोटों की वास्तविकता पर सवाल उठाए थे। इस पर अभिनेता को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वारदात की रात सैफ "एक्टिंग नहीं कर रहे थे"।

संजय निरुपम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सैफ की हालत को लेकर शक किया था। उन्होंने पोस्ट में लिखा था, "पीठ में चाकू घुसना और सर्जरी के कुछ समय बाद ही अभिनेता का इतना फिट रहना, कमाल है ना?" मंत्री नितेश राणे ने भी सैफ की चोटों को लेकर शक जाहिर किया था।

ऑटो रिक्शा ड्राइवर भजन सिंह राणा ने कहा, “जब मैंने सैफ अली खान को पहली बार देखा तो उनका कुर्ता खून से लथपथ था और उनके शरीर से खून बह रहा था।”

भजन सिंह से जब पूछा गया कि आपने जिस हालत में सैफ को देखा था क्या पांच दिनों में इतना फिट होना मुमकिन है? इस पर उन्होंने कहा, “लीलावती अस्पताल के डॉक्टर अच्छे हैं और बेहतरीन सर्जन हैं। इस बात का जवाब मेरे या किसी से भी बेहतर वही बता सकते हैं। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग नहीं कर रहे थे।”

राणा ने कहा कि वारदात की रात रिक्शे में तीन लोग सवार थे। सैफ के साथ एक छोटा बच्चा तथा एक और शख्स था। उन्हें जब मैंने देखा तो देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि सैफ अली खान नाटक कर रहे थे। जख्म ताजा था। वह खून से लथपथ थे। उन्हें उस हालत में देखकर मैं खुद डर गया था और सोच रहा था कि जल्द से जल्द यहां से चला जाऊं, मैं घबरा गया था।”

भजन सिंह ने कहा, “मैं रिक्शा चलाने का काम करता हूं। मुझे सोशल वर्कर फैजान अंसारी ने 11 हजार रुपये की मदद की। सैफ अली खान ने 51 हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की, लेकिन मैं किसी से मांगने नहीं जाता हूं। अगर कोई देता है तो उसे ले लेता हूं।”

यह भी पढ़ें: क्या ममता कुलकर्णी किन्नर हैं? स्‍त्री को अखाड़े का महामंडलेश्वर बनाने पर हिमांगी सखी ने उठाए सवाल; कई चीजों से उठाया पर्दा

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 January 2025 at 21:13 IST